नाम : रमेश ऋषिदेव
पद : विधायक (जनता दल यूनाइटेड) सिंघेश्वर, सुपौल (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186837
परिचय
सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार के विधायक रहे रमेश ऋषिदेव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड पार्टी से भागीदारी की थी. वह मूल रूप से माधेपुर के थाना कुमारखंड स्थित शरिपुर का टोला, गोपालपुर गांव के निवासी हैं. रमेश ऋषिदेव पेशे से कृषि से जुड़े हुए हैं और उनकी शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट है. उन्होंने माधेपुर के टीपी कॉलेज से दर्शनशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है.
सिंघेश्वर विधानसभा की जानकारी
72 सिंघेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुपौल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के मधेपुरा जिले का हिस्सा है. इस क्षेत्र के बारे में विख्यात है कि यहां कोसी नदी के तट पर श्रृंगी ऋषि का आश्रम था, जहां वह प्रतिदिन भगवान शिव की आराधना किया करते थे. समय के साथ इस स्थान का नाम बदलते बदलते सिंघेश्वर हो गया. सुपौल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सिंघेश्वर विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ पिपरा, निर्मली, सुपौल, छतरपुर, त्रिवेणीगंज क्षेत्र शामिल हैं.
यह विधानसभा क्षेत्र मुख्यतः सिंघेश्वर, शंकरपुर और कुमारखंड सामुदायिक विकास खंडों का सम्मिश्रण है. राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो यहां 2005 से जनता दल यूनाइटेड की सत्ता रही है. वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भी यहां से जनता दल यूनाइटेड के रमेश ऋषिदेव ने जीत हासिल की, विधायक के रूप में उनका यह दूसरा कार्यकाल है.
एफिडेविट के अनुसार रमेश ऋषिदेव की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक रमेश ऋषिदेव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 69,80,198 रुपए है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,79,500 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई, सीबीआई, यूबीजीएच, बीओआई में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 29,85,422 रूपये जमा हैं.
रमेश ऋषिदेव ने अपने, अपनी पत्नी और एक अन्य पारिवारिक सदस्य के नाम पर 5,40,753 रूपये की एलआईसी पालिसी करायी हुयी है. उन्होंने अपनी पत्नी को 13,10,830 रूपये का लोन भी दिया हुआ है. वाहनों में उनके नाम पर एक बोलेरो और एक स्कार्पियो कार है, जिनका मूल्य 15,81,163 रूपये है. उनके और उनकी पत्नी के नाम पर सोने और चांदी के आभूषण दर्शाए गए हैं, जिनका मूल्य 2,04,500 रूपये है. अन्य एसेट्स के तौर पर उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक सिलाई मशीन दर्शायी गयी है, जिनका कुल मूल्य 1,33,030 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार रमेश ऋषिदेव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रमेश ऋषिदेव और उनकी पत्नी के नाम पर एक एक कृषि भूमि है, जिनका कुल मूल्य 5,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर आवासीय प्रॉपर्टी दर्शायी गयी हैं, जिनका मूल्य 57,41,000 रूपये है.