परिचय
महंत रमेश दास भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं, जो कि वर्तमान में अयोध्या शहर के वार्ड– 54, रामकोट वार्ड से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह संस्कृत विषय से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं और एक जनसेवक के रूप में स्थानीय जनता के विकास क्रम में संलग्न हैं.
राजनीतिक पर्दापण
महंत रमेश दास ने राजनीतिक सफ़र अपने गुरु से प्रेरित होकर आरम्भ किया है. उनके गुरु जी भारतीय जनता पार्टी से नेता व सभासद भी रह चुके हैं. उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए रमेश दास ने भी जनकल्याण के कार्यों में भागीदारी लेनी आरम्भ कर दी. उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए भाजपा ने उन्हें सभासद का टिकट दिया. वर्तमान में वह इसी पार्टी के अंतर्गत पार्षद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
छात्र जीवन से ही रमेश दास समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहे हैं. उनका कहना है कि व्यक्ति के मन में समाज के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा होनी चाहिए तभी वह समाज सेवा में संलग्न हो सकता है. उन्होंने स्वयं लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को करीब से देखा और सुना है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार रामकोट, रामजन्मभूमि का केंद्र होने के कारण यहां श्रृद्धालुओं से जुड़ी सभी मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता दी जाती हैं. जिनमें शौचालय, पेयजल, सड़कें इत्यादि मुख्य रूप से शामिल हैं. इन सभी कार्यों को समय के साथ पूरा किया जाता है. पार्षद रमेश दास के अनुसार वर्तमान सरकार व नगर निगम के प्रयासों से वार्ड में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है.
संपन्न विकास कार्य
रमेश दास के अनुसार रामजन्मभूमि व हनुमान गढ़ी जैसे प्रसिद्ध
मंदिरों का गढ़ इस वार्ड को माना गया है. विशेष पर्यटन क्षेत्र होने के चलते उनके वार्ड में सीवर, वाटर लाइन सभी कार्यों
पर कार्य अनवरत रूप से जारी रहता है.
साथ ही उन्होंने
अंडरग्राउंड लाइट की व्यवस्था होने के पश्चात पूरी सड़क पर रोड़ लाइट की व्यवस्था
कराई. जिससे मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था हो सके. इसके अतिरिक्त कुछ सड़कों का
प्रपोजल दिया जा चुका है, उनका कार्य भी
आरंभ होने वाला है. इसके अलावा रमेश दास के द्वारा पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए हैंडपंप भी
लगवाए गए हैं.
निगम की सहायता से वह डिलक्स
शौचालयों का भी निर्माण कार्य करा रहे हैं और साथ ही रात्रि के समय ही सड़कों को विशेष तौर पर स्वच्छ करा दिया जाता है ताकि प्रातः काल में पूजन के लिए जाते हुए श्रृद्धालुओं को सड़कों पर कोई गंदगी न
दिखे.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
देश के प्रमुख मसलों पर रमेश दास कहते हैं कि, इस समय बेरोजगारी देश का सबसे गंभीर मुद्दा है, इस समस्या पर सरकार कार्य कर रही है. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री के कार्यकाल में विभिन्न कार्य किए गए हैं, जो देश के लिए निर्णायक साबित हुए हैं. एक बहुचर्चित राम मंदिर के मुद्दे पर भी जल्द ही कोर्ट निर्णय ले सकता है, जिससे वर्षों से चला आ रहा यह मुद्दा भी समाप्त हो जाएगा.