नाम : रमेश
चन्द्र
पद : विधायक
प्रत्याशी (प्रोउटिस्ट ब्लॉक पार्टी) कुम्हरार विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185074
कुम्हरार
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रमेश चन्द्र ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में
प्रोउटिस्ट ब्लॉक पार्टी से भागीदारी की थी. वह मूल रूप से नालंदा के एकानगर सराय
के मखदमपुर के निवासी हैं. रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी रमेश चन्द्र वर्तमान में योगा
टीचर हैं और उन्होंने वाराणसी के यूपी कॉलेज से एग्रीकल्चर विषय में स्नातक किया
है.
कुम्हरार विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि
कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र बिहार की राजधानी पटना साहिब के 7 विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय
जनता पार्टी के अरुण कुमार सिन्हा विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. कुम्हरार
विधानसभा को इससे पूर्व पटना मध्य विधानसभा के नाम से जाना जाता था, परन्तु परिसीमन के बाद इसका नाम परिवर्तित कर
कुम्हरार विधानसभा रख दिया गया और अब इसे कुम्हरार विधानसभा के नाम से जाना जाता
है.
चल संपत्ति का ब्यौरा
रमेश चन्द्र के
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल चल संपत्ति 1 लाख 39 हजार 600 रूपये है. उनके पास 20,000 रूपये की नकद संपत्ति है. बैंकों, वित्तीय संस्थाओं और नॉन-बैंकिंग कंपनियों में
जमा राशि के तौर पर उनके नाम पर 6 हजार 600 रूपये डिपोजिट हैं. कम्पनीज में शेयर के तौर
पर उन्होंने 5 हजार रूपये
इन्वेस्ट किये हुए हैं. उनके पास 1 लाख 8 हजार रुपए का 40 ग्राम सोना है.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
रमेश चन्द्र के
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल अचल संपत्ति 39 लाख 90 हजार रूपये है.
जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 24 लाख 90 हजार रूपये की दो कृषि भूमि
हैं. इसके अलावा उनके नाम पर 15 लाख रूपये की एक
गैर-कृषि भूमि भी है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
रमेश चन्द्र द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके नाम पर कोई भी देनदारी नहीं है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला भी दर्ज नहीं है.