नाम : रमीज़
अहसन
पद : पार्षद (सपा),
बख्सी बाज़ार, वार्ड-76, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184234
परिचय
युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे रमीज़ अहसन मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं और विगत 15 वर्षों से समाजवादी पार्टी में रहते हुए पार्षद की भूमिका निभा रहे हैं और सक्रिय रूप से राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त कर रमीज़ अहसन का रुझान समाज सेवा के कार्यों में ही रहा है. वर्तमान में वह बक्शी बाज़ार वार्ड-76 से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
समाजवादी पार्टी की विचारधारा व कार्यशैली से प्रेरित रमीज़ अहसन ने पार्टी से जुड़ कर कार्य करने का निर्णय लिया, इसके साथ ही उनके पिता भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं, जिसके चलते उनका रुझान भी राजनीति और समाज सेवा की ओर रहा और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन आरम्भ किया. वह विधानसभा में सचिव पद पर भी रहे हैं और 5 वर्ष तक उन्होंने इस पद पर कार्य किया है.
उन्होंने वर्ष 2012 में पहली बार निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. परन्तु इसके बावजूद भी उन्होंने हार नही मानी. इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों के समर्थन से समाजवादी पार्टी से टिकट प्राप्त कर वर्ष 2017 में पुनः पार्षद पद के लिए चुनाव में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं में रमीज़ अहसन पेयजल की समस्या को मानते है. उनका मानना है कि क्षेत्र के कुछ इलाकों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होता है परन्तु कुछ घर काफी ऊंचे बने हुए है, जिस कारण वहां तक पानी पहुँचाने में काफी दिक्कतें होती है. इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में पार्षद प्रयासरत हैं.
इससे पूर्व क्षेत्र में काफी समस्याएं थी, परन्तु श्री कृष्ण ने अपने प्रयासों से विभिन्न मुद्दों पर क्रमानुसार कार्य किया है. उन्होंने सड़कों, गलियों, नालियों से लेकर पेयजल तक की समस्या से लोगों को निजात दिलाई है.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास कार्यों को
समय से पूर्ण करने हेतु उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतर्गत नगर निगम से बजट
प्राप्त होते ही गलियों में इंटरलॉकिंग का कार्य कराया, परन्तु उनकी स्थिति जल्द ही जर्जर होने लगी, जिसके चलते उन्होंने सीसी
सडकों का निर्माण कार्य कराया और उनकी गुणवत्ता की जाँच स्वयं जाकर की.
इसके अतिरिक्त उन्होंने
गांव में भी खडंजे का कार्य कराया. साथ ही सभी इलाकों में लाइट्स लगवाई हैं, जिनसे मार्ग प्रकाश की सुविधा बेहतर हो सके. उनका मानना है कि जहां विकास
कार्यों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, वहां सबसे पहले कार्य
कराया जाता है. इसके अतिरक्त भी वार्ड में विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
वर्तमान परिदृश्य को
देखते हुए रमीज़ अहसान का मानना है कि आज युवाओं को रोजगार उपलब्ध नही हो पा रहे
हैं, जिससे दिन-प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है. इसके अलावा सरकार
को सभी नागरिकों को आपस में साथ रहने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, क्योंकि यही हमारे देश की विशेषता है, यहां अनेकता में एकता
दिखाई देती है, सभी मिलजुल कर रहते है. इसलिए राजनीति के जरिए
उन्हें बांटने का कार्य नही करना चाहिए.