नाम : रामधर सिंह
पद : विधायक
प्रत्याशी (जवान किसान मोर्चा) दानापुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71184955
बिहार में जवान
किसान मोर्चा पार्टी से सक्रिय राजनीतिज्ञ रामधर सिंह दानापुर विधानसभा से विधायक
पद के प्रत्याशी रहे हैं और वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में उन्होंने
भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना
जिले के दानापुर के मौहल्ला न्यू तारा चक, वार्ड न. 9 में है. रामधर सिंह ने बिहार
स्कूल बोर्ड से मैट्रिक तथा आर्मी स्कूल से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
दानापुर विधानसभा
की जानकारी
बता दें कि बिहार
के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दानापुर विधानसभा क्षेत्र, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा
है और यहां स्थित पुराना पानापुरम, कासीमचक, हेतनपुर, पतलापुर, गंगहारा और मानस ग्राम दियारा पंचायत क्षेत्र
का हिस्सा हैं.
एफिडेविट के
अनुसार रामधर सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में भागीदारी लेने वाले रामधर सिंह द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास लगभग 15 हजार रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें यूनियन बैंक में उनकी जमा राशि 500 है.
tag on profile.





