नाम : रमाकांत मिश्रा
पद : व्यापार मंडल अध्यक्ष (लखनऊ), भाजपा
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय –
रमाकांत मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी कार्यकर्ता हैं तथा वह पिछले
पच्चीस वर्षों से इस पार्टी से जुड़े हुए हैं. वह भाजपा के पूर्व मण्डल संयोजक व
नगर संयोजक रह चुके हैं तथा वर्तमान में उनकी पत्नी लखनऊ के तेलीबाग वार्ड से
पार्षद हैं.
इसके अलावा उनका अपना निजी व्यवसाय भी है. उनका राजनीति में आगमन व्यापार तथा
व्यापारियों की राजनीति के माध्यम से ही हुआ तथा वह तेलीबाग व्यापार मण्डल के
अध्यक्ष भी रहे हैं. इस प्रकार व्यापारिक स्तर पर राजनीति से जुड़े होने के बाद
क्षेत्र की सेवा करने के उद्देश्य से उन्होंने क्षेत्रीय राजनीति में कदम रखा.
राजनैतिक पदार्पण –
रमाकांत जी एक गैर राजनैतिक परिवार से संबंध रखते हैं. इसके बावजूद वह समाज व
जनसेवा के कार्यों से जुड़े रहते थे. व्यापारिक क्रियाक्षेत्र में रहते हुए उन्हें
क्षेत्र की समस्याओं का आभास हुआ, तो उन्होंने क्षेत्रीय राजनीति में आने का फैसला
लिया. उनके अनुसार राजनीति में आने के पीछे का उनका मुख्य कारण वार्ड के पिछड़े
दबे- कुचले लोगों का कल्याण तथा क्षेत्र का ज्यादा से ज्यादा विकास करना है.
क्षेत्रीय मुद्दे –
जल निकासी तथा सड़कों से जुड़ी समस्याएं रमाकांत जी के वार्ड में सर्वाधिक हैं,
जिन पर वह कार्य करवाना चाहते हैं. इसके अलावा उनके वार्ड में एक भी पार्क नहीं
है. अतः उनका लक्ष्य क्षेत्र में पार्कों का निर्माण कार्य करवाना तथा लोगों की
सेवा व सुविधा के लिए अन्य कई कार्य करवाना है.
राष्ट्रवादी विचारधारा -
रमाकांत जी का मानना है कि देश में जाति व धर्म के आधार पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारे यहां कुछ लोग जाति व धर्म देख कर वोट देते हैं, जबकि जनता को प्रत्याशियों का जाति- धर्म देखने के बजाय देश के विकास व राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य करने वाले लोगों का चुनाव करना चाहिए. जब हमारा दृष्टिकोण जाति- धर्म न होकर राष्ट्र होगा तभी देश का विकास संभव हो सकेगा.