नाम : रामधर सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(भाजपा) औरंगाबाद (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71185321
औरंगाबाद विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रामधर सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के सोखेया ग्राम, इब्राहिमपुर के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1972 में बोकारो
जिले के आर.बी.एम.पी.एच.एस स्कूल से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है.
औरंगाबाद विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि राजपूत
बाहुल्य औरंगाबाद क्षेत्र को बिहार के चित्तौड़गढ़ की संज्ञा दी गई है. वर्ष 1952
के पूर्व सम्पन्न हुए चुनाव से अभी तक इस क्षेत्र से केवल राजपूत उम्मीदवार की ही
जीत हुई है. मगध संस्कृति का केंद्र माने जाने वाले औरंगाबाद क्षेत्र दक्षिणी
बिहार में जीटी रोड पर स्थित है. इस शहर का नाम औरंगाबाद मुगल बादशाह औरंगजेब के
नाम पर रखा गया था.
औरंगाबाद क्षेत्र देव
सूर्य मंदिर के लिए बेहद प्रसिद्ध है. औरंगाबाद संसदीय सीट कांग्रेस की परंपरागत
सीट मानी जाती है और यह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह और उनके
परिवार का इस सीट पर राज माना जाता रहा है. वर्ष 1952 से पूर्व हुए चुनाव में इस
क्षेत्र से सत्येंद्र नारायण सिंह ने जीत प्राप्त की और उसके बाद लगातार 7 बार
उन्होंने लोकसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की. औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत
विधानसभा की 6 सीट शामिल हैं, कुटुम्बा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज और टिकारी.
जिनमें कुटुम्बा और इमामगंज सुरक्षित सीट हैं.
एफिडेविट के अनुसार
रामधर सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले रामधर सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 1,00,000 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में जमा उनकी
धनराशि 60,628 है. 15,00,000 रुपए के
उन्होंने शेयर लिए हुए हैं. 3,96,000 रुपए की
उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास स्कार्पियो कार है, जिनका मूल्य 8,50,000 है. रामधर सिंह व उनकी पत्नी के पास 22,06,500 रुपए के
स्वर्ण के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
रामधर सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार रामधर
सिंह के नाम पर 10.79 एकड़ व उनकी पत्नी के नाम पर 8.9 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 3,03,20,000 है. साथ ही
उनके नाम पर 0.20 एकड़ गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 4,40,000 है.
tag on profile.





