नाम : राम किशोर वर्मा
पद : भाजपा कार्यकर्ता, फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नं. 54, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय –
समाज सेवा की भावना को हृदय में आत्मसात कर जनता की कार्य करने वाले राम किशोर
वर्मा जी लखनऊ के फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड से भाजपा जन प्रतिनिधि के तौर पर
कार्यरत हैं. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनैतिक नहीं होने पर भी समाज कल्याण की ओर
आमुख होकर उन्होंने जनहित कार्य करने आरम्भ कर दिए थे. उनका जीवन काफी संघर्षशील
रहा है.
12 वर्ष पूर्व पिताजी की मृत्यु हो जाने के पश्चात उन्होंने न सिर्फ पारिवारिक जिम्मेदारियों को संभाला बल्कि खुद का व्यवसाय भी खड़ा किया. इंटरमिडीएट तक शिक्षा प्राप्त राम किशोर जी ने राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में नवप्रवर्तन लाने में भी अपना योगदान अंकित किया. वर्तमान में उनकी धर्मपत्नी रन्नो वर्मा जी फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड नं. 54 से भाजपा पार्षद के रूप में क्रियाशील हैं, जिसमें राम किशोर जी की सर्वाधिक भागीदारी रही है.
समाज की अगुवाई –
समाज सेवा से जुड़ने के उपरांत राम किशोर जी ने ज़मीनी स्तर पर जनता की समस्याओं का अवलोकन किया तथा उन्हें महसूस हुआ कि सामान्य जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाना उनके क्षेत्र की सर्वांगीण प्रगति में सबसे बड़ी बाधा है. वार्ड के विकास की इसी भावना के चलते उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में प्रवेश किया और तभी से वे निरंतर समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
फैजुल्लागंज वार्ड में मूल रूप से काफी अधिक समस्याएं हैं, जिनमें सीवर की
समस्या सर्वाधिक है. राम किशोर जी के अनुसार वर्ष 2007 में उनके वार्ड में सीवर
लाइन डाली गयी थी, जिसके बाद से उनकी मरम्मत संबंधी कोई कार्य नहीं होने के कारण
उनकी हालत बदहाल है. रन्नो वर्मा जी के पार्षदी का चुनाव जीतने के बाद से ही
उन्होंने इस दिशा में काफी कार्य कराया है. इसके अतिरिक्त बिजली, पानी, स्वच्छता
एवं सड़कों के लिए भी वे विकास कार्य कर रहे हैं.
भविष्यगत योजनाएं –
भविष्य में राम किशोर जी फैजुल्लागंज वार्ड में उपस्थित तीन पार्कों का
सौन्दर्यकरण करवाना चाहते हैं, साथ ही जनता की सुविधा के लिए क्षेत्र में एक
कम्युनिटी सेंटर की स्थापना करवाना भी उनकी आगामी परियोजनाओं में सम्मिलित है.
पेयजल सुविधा के लिए वे वार्ड में एक पानी की टंकी भी लगवाने जा रहे हैं, जिसके लिए वे प्रस्ताव भी पारित करा चुके हैं. उनके अनुसार विकास एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है और वे भाजपा की सबका साथ, सबका विकास की मुहिम के साथ जन कल्याण कार्यों की ओर उन्मुख होकर प्रयत्नशील हैं.