नाम : राम अचल राजभर
पद : विधायक (बसपा) अकबरपुर
विधानसभा, अंबेडकर नगर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184534
बहुजन समाज पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष श्री राम अचल राजभर अंबेडकर नगर के अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 17वीं विधानसभा के अंतर्गत उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के श्री चंद्र प्रकाश वर्मा को लगभग 14 हजार मतों से पछाड़ा है. श्री राम अचल राजभर मूल रूप से बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले विधायक के रूप में कार्य कर रहें हैं.
उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में जन्में श्री राम अचल राजभर की शिक्षा ग्रेजुएशन तक है. उन्होंने वर्ष 1978 में अंबेडकर नगर, अकबरपुर से बी.एन.के.बी डिग्री कॉलेज से बी.ए की शिक्षा प्राप्त की है. उनका जीवन बेहद संघर्षों में व्यतीत हुआ है.
श्री राम अचल राजभर ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत अकबरपुर ब्लॉकप्रमुख के चुनाव में भागीदारी लेकर की. परन्तु उन्हें चुनाव में असफलता का सामना करना पड़ा. उन्होंने वर्ष 1991 में बसपा से ही विधायक पद के लिए भी चुनाव लड़ा जिसमें पुनः उन्हें हार मिली. लेकिन इसके बाद भी हार स्वीकार न करते हुए उन्होंने वर्ष 1998 में बहुजन समाज पार्टी से विधानसभा से चुनाव लड़ें और पहली बार विधायक के रूप में चुने गये.
इसके पश्चात वह निरंतर वर्ष 1996, 2002 और 2007 में विजयी रहें. उनकी सफलता को देखते हुए उन्हें बसपा सरकार में परिवहन मंत्री का कार्यभार भी सौंपा गया.
अंबेडकर नगर जिले में आने वाली विधानसभा अकबरपुर में वर्ष 2012 के अनुसार मतदाताओं की संख्या 2 लाख से ऊपर है. इस विधानसभा सीट पर ज्यादातर बहुजन समाज पार्टी को ही सफलता प्राप्त होती आई है.
वर्ष 2007 में 15वीं विधानसभा चुनाव में श्री राम अचल राजभर सपा प्रत्याशी राममूर्ति को हराया और सफलता प्राप्त की. इसके बाद धीरे-धीरे विधायक श्री राम अचल राजभर आमजन के मध्य बेहद लोकप्रिय होने लगे और जनता ने उनके द्वारा क्षेत्र में कराए सभी कार्यों को सराहा और जिसका परिणाम यह निकला की उन्हें विधायक पद पर निरंतर जीत प्राप्त हुई.