नाम : राम तीर्थ
पासवान
पद : विधायक प्रत्याशी
(समरस समाज पार्टी) फुलवारी विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड : 71185186
फुलवारी विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी राम तीर्थ पासवान ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से एम.एफ-7/19, एम.आर.जी, बहादुरपुर
हाउसिंग कॉलोनी, टीवी टावर, आगम कुआं, पटना के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1975
में मगध यूनिवर्सिटी बोधगया के राम लखन सिंह यादव कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा
प्राप्त की है.
फुलवारी विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि फुलवारी
विधान सभा क्षेत्र बिहार की 243 विधान सभाओं में से एक है. यह विधानसभा पाटलिपुत्र
लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है. साथ ही फुलवारी विधानसभा अनुसूचित
जाति के लिए आरक्षित है. इस क्षेत्र में अन्य विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं, जिनमें दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम इत्यादि शामिल है.
एफिडेविट के अनुसार
राम तीर्थ पासवान की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले राम तीर्थ पासवान के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 70,000 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा राशि 12,000 है. राम
तीर्थ पासवान व उनकी पत्नी के पास 59,000 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के
अनुसार राम तीर्थ पासवान की अचल संपत्ति का ब्यौरा