नाम – राम नरेश वर्मा
पद – सभासद प्रतिनिधि, लोकई खेड़ा, वार्ड -13, (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
छात्र जीवन से ही राजनीति की ओर रूचि रखने वाले राम नरेश वर्मा एक अनुभवी नेता
व समर्पित समाज- सेवक हैं. उनका निवास- स्थान उन्नाव (उ.प्र.) है. स्थानीय राजनीति
में उनकी मजबूत पकड़ व लोकप्रिय छवि है. यही कारण है कि वह लगातार दो बार सभासद रह
चुके हैं. वहीं वर्तमान में उनकी पत्नी सुमन वर्मा जिले के वार्ड -13, लोकई खेड़ा से सभासद हैं.
राम नरेश जी बतौर उनके प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में उनका सहयोग कर रहे हैं.
स्थानीय मुद्दें -
राम नरेश जी के अनुसार, उनका वार्ड नया विकसित क्षेत्र है, जिस कारण अभी यहां
कुछ विशेष विकास कार्य नहीं हुआ है. वार्ड में सड़कों की स्थिति बहुत खराब है.
क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें कच्ची हैं, जिनमें आए दिन पानी भर जाता है. वहीं यहां
पेयजल की भी समस्या है तथा वार्ड में अभी तक वाटर सप्लाई की कोई पुख्ता व्यवस्था
नहीं की गई है. इसके अलावा बिजली को लेकर भी क्षेत्र की जनता परेशान है. नई
बस्तियों में अभी तक एक भी बिजली का खंभा नहीं लगा है. राम नरेश जी का कहना है कि
उन्होंने कई बार इन सभी समस्याओं से प्रशासन व क्षेत्रीय नेताओं को अवगत कराया है,
लेकिन इन पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई.
प्रमुख कार्य –
अपने तीसरे कार्यकाल का निर्वहन कर रहे राम नरेश जी के मुताबिक, उनके कार्यकाल
से पहले क्षेत्र में कुछ कार्य नहीं हुआ था. वह 10 वर्षों से अधिक समय से वार्ड से
जुड़े हुए है और इस दौरान उन्होंने यहां कई विकास – कार्य संपन्न कराए हैं. जिसके
अंतर्गत प्रमुख रूप से 50-60 सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है. इसके अलावा वार्ड
के कुछ क्षेत्र अभी नए विकसित हुए हैं, वहां अब तक कोई विशेष कार्य नहीं हो पाया है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
राम नरेश जी अनुसार, मौजूदा सरकार राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा कार्य कर रही है.
हालांकि सरकार को धारा 370 खत्म करने और राम मंदिर का निर्माण करने की दिशा में
ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. वहीं सरकार को जनसंख्या नियंत्रण की ओर भी ध्यान
देना चाहिए, ताकि बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी जैसे मुद्दों को जड़ से समाप्त किया जा
सके.