नाम – राम नरेश रावत
पद - भाजपा पार्षद, सरोजिनी नगर वार्ड - 4, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183465
परिचय –
वकालत की शिक्षा प्राप्त कर चुके राम नरेश रावत कानून के जानकार होने के साथ कुशल राजनीतिज्ञ भी हैं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है. मूलरूप से अमौसी के रहने वाले राम नरेश रावत का बचपन काफी अभावों में गुजरा. उनके माता- पिता मजदूर थे, बावजूद इसके काफी संघर्षों से उन्होंने अपनी शिक्षा- दीक्षा पूरी की और आज समाज में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र से स्नातक व एल.एल.बी किया है वर्तमान में वह सरोजिनी नगर, वार्ड 4 से भाजपा पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं.
राजनीति में आने का कारण –
बेदह साधारण परिवार से आये राम नरेश रावत ने लोगों की समस्याओं को काफी करीब से देखा व समझा है. बचपन में अपने गांव की बदहाली व लोगों की तकलीफों को देखने के बाद उनके मन में लोगों के लिए कुछ करने की भावना उत्पन्न हुई. इसी सोच के साथ उन्होंने राजनीति में कदम रखा तथा सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी से जुड़े.
राजनीतिक सफ़र –
लगभग 17 वर्षों से राजनीति में संघर्षरत राम नरेश रावत ने सर्वप्रथम सन् 2000 में बहुजन समाज पार्टी से कदम रखने के साथ ही अपने राजनीतिक सफ़र का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने पार्टी के कई पदों पर कार्य किया तथा 2012 के निकाय चुनावों में बसपा प्रत्याशी के रूप में सरोजिनी नगर वार्ड 2 से पार्षदी का चुनाव भी लड़ा. किन्तु इस चुनाव में वह जीत दर्ज नहीं कर सके.
बावजूद इसके वह क्षेत्र की
जनता से उसी भावना के साथ जुड़े रहे तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने
का कार्य करते रहे. इसके बाद 2017 के निकाय चुनावों में जनता के आर्शीवाद से वह
सरोजनिनी नगर वार्ड 4 से भाजपा पार्षद निर्वाचित हुए.
प्रमुख विकास कार्य –
राम नरेश रावत के अनुसार, इतने लम्बे अरसे से राजनीति में सक्रिय होने के कारण वह लोगों की समस्याओं से ज़मीनी स्तर से अवगत हैं तथा बिना किसी पद के भी वह उनके के लिए कार्य करवाते रहे हैं. वहीं पार्षद चुने जाने के बाद से ही वह अपने वार्ड की तस्वीर बदलने के लिए प्रयत्नशील हैं. वार्ड में तमाम विकास कार्यों के साथ इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी गई उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, ओडीएफ योजना तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं को वार्ड के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके.