नाम : राम गोपाल
पद : विधायक (भाजपा)
जसराना विधानसभा (फिरोज़ाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71185033
जसराना विधानसभा क्षेत्र
से विधायक पद पर कार्य कर रहे राम गोपाल भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ हैं और उन्होंने
वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली, जिसमें उन्हें सफलता
प्राप्त हुई. वह मूल रूप से फिरोज़ाबाद के नगला, जजुमाई, जसराना,
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश से ही वर्ष 1990 में
इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
जसराना विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि जसराना विधानसभा
क्षेत्र फिरोजाबाद जिले के अंतर्गत आता है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 96वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 69 हजार के लगभग रही. जसराना विधानसभा सीट
में अब तक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने ही सफलता प्राप्त की है. वर्तमान
में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के राम गोपाल की है.
एफिडेविट के
अनुसार सरिता राम गोपाल की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त करने वाले राम गोपाल के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल मिलाकर 2,80,000 रूपये की चल संपत्ति है. साथ ही उनके पास विभिन्न सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक में 7,49,602 रूपये डिपाजिट हैं. वाहनों में राम गोपाल के पास वैगन आर, टाटा सफारी और होंडा सिटी कारें है, जिनका मूल्य 10,50,000 है. उनके पास कुल मिलाकर 20,30,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं. इसके साथ ही राम गोपाल के पास 50,000 रूपये की रायफल, 85,000 की रिवाल्वर और 10,000 की गन है.
tag on profile.





