नाम : राम इक़बाल राय
पद : विधायक प्रत्याशी (गरीब जनता दल, सेक्युलर) मुजफ्फरपुर (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71185724
परिचय
बरुराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी राम इक़बाल राय ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र स्थित भतौरीया गांव के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1982 में मुजफ्फरपुर के बिहार विश्वविद्यालय से विज्ञान विषय में स्नातक किया है.
बरुराज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाला बरुराज विधानसभा क्षेत्र 16 वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. इस क्षेत्र में मुख्यतः मोतीपुर कम्युनिटी विकास खंड, चोचाहीन छपरा और सरैया ग्राम पंचायत क्षेत्र सम्मिलित हैं.
एफिडेविट के अनुसार राम इक़बाल राय की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले राम इक़बाल राय के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके 2,15,600 रूपये कुल चल संपत्ति है. जिसमें उनके और उनके पारिवारिक जनों के पास 27,000 रूपये की नकद धनराशि है. साथ ही सीबीआई, पीएनबी बैंक और एसबीआई में उनकी कुल जमा राशि 5,600 रूपये है. उनकी पोस्टल सेविंग्स 1000 रूपये है और उन्होंने अपना एवं अपनी पत्नी का कुल 75,000 का जीवन बीमा कराया हुआ है. वाहन के रूप में उनके पास दो ट्रैक्टर और दो बसें हैं, जिनका मूल्य एफिडेविट में नहीं दिया गया है. उनके और उनकी पत्नी के पास कुल 82,000 रूपये मूल्य के सोने एवं चांदी के आभूषण हैं. अन्य एसेट्स के रूप में उनके पास एक गन है, जिसका मूल्य 25,000 है.
एफिडेविट के अनुसार राम इक़बाल राय की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार राम इक़बाल राय के नाम पर 10 एकड़ में एक कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 2,50,00,000 है. इसके साथ ही उनके नाम पर एक गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 15,00,000 रूपये है. आवासीय भूमि के रूप में 10 कत्था में बना एक घर उनके नाम [आर है, जिसकी कीमत 10,00,000 रूपये है.