नाम : राम चंद्र
यादव
पद : विधायक (भाजपा)
रुदौली विधानसभा (फैजाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71185006
भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिज्ञ
राम चन्द्र यादव रुदौली विधानसभा से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं और वर्ष 2017 में
हुए विधानसभा चुनावों में उन्होंने भागीदारी ली, जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई.
वह मूल रूप से फैजाबाद के घतौली, तहसील मिल्कीपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष
1984 में उन्होंने घतौली मिल्कीपुर, फैजाबाद स्थित आर.सी इंटर कॉलेज से इंटरमिडिएट
तक शिक्षा प्राप्त की है.
रुदौली विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि रुदौली विधानसभा
क्षेत्र फैजाबाद जिले के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा फैजाबाद जिला मुख्यालय से
मात्र 40 किलोमीटर की दुरी पर है. इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 लाख 60 हजार
मतदाता हैं. साथ ही यह पिछड़ी व अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है. इस
विधानसभा सीट पर अभी तक समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने
ही सफलता प्राप्त की है. वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र की
है.
एफिडेविट के
अनुसार रामचंद्र यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
भारतीय जनता पार्टी से
विधायक राम चंद्र यादव के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास कुल मिलाकर 38,000 रूपये की चल संपत्ति है. साथ ही विभिन्न बैंकों जिनमें
बैंक ऑफ़ बरोदा, कोऑपरेटिव बैंक, अलाहाबाद बैंक, ग्रामीण बैंक, एस.बी.आई, एच.डी.एफ.सी,
बैंक ऑफ़ इंडिया इत्यादि बैंकों में उनके पास जमा राशि 1,87,806,75 हैं. वाहनों में तीन कार उनके पास हैं, जिनकी कुल कीमत 49,00,000 है. रामचन्द्र यादव के पास कुल मिलाकर 80,000 रुपए के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार रामचन्द्र यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





