नाम : राम अजोर यादव
पद : पार्षद (सपा), अमानीगंज वार्ड-40 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड : 71184030
परिचय
अयोध्या के अमानीगंज वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि राम अजोर यादव समाजवादी पार्टी के अंतर्गत सक्रिय होकर राजनीति में कार्यरत हैं. बी.कॉम तक शिक्षा प्राप्त राम अजोर यादव जनकल्याण के उद्देश्य से राजनीति में काफी वर्षों से सक्रिय हैं. युवावस्था में अपने क्षेत्र को विकसित न होते देख उन्होंने राजनीति के माध्यम से अपने क्षेत्र को दिशा प्रदान करने का निर्णय लिया.
राजनीतिक पर्दापण
समाजवादी पार्टी की विचारधाराओं का अनुसरण करने वाले राम अजोर यादव सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए अपने कार्यभार का निर्वहन कर रहे हैं और वह क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न विकास कार्यों की बागड़ोर सम्भाले हुए हैं. राजनीतिक मार्ग में प्रवेश करते हुए वह लगातार तीन बार से सभासद चुने जा चुके हैं और क्षेत्र में अपनी सेवाएं देते रहें हैं.
राजनीति के माध्यम से जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय राम अजोर यादव ने महिला आरक्षित सीट होने के कारण वर्ष 2017 में अपनी पत्नी पूनम यादव को पार्षद पद के चुनाव में भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया और वर्तमान में उनकी पत्नी वार्ड – 40, अमानीगंज से पार्षद के पद पर अपने कर्तव्यों का वहन कर रही हैं और राम अजोर यादव बतौर पार्षद प्रतिनिधि वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
समाज से जुड़े रहने के कारण राम अजोर यादव लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को भली प्रकार समझते हैं, उनके अनुसार यदि अपने हिसाब से लोगों को सहायता प्रदान करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नहीं है. उन्होंने राजनीति को लोगों की समस्याओं के निवारण का जरिया माना और इससे जुड़कर समाज सेवा के कार्यों में संलग्न हो गये.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राम अजोर यादव के अनुसार उनके
क्षेत्र में स्थानीय निवासियों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है.
जिनमें बच्चों के खेलने व टहलने के लिए वार्ड में एक भी पार्क नही है और जो पार्क
उपलब्ध है उनकी स्थिति काफी जर्जर है. इसके साथ ही क्षेत्र में एक भी प्राथमिक
विद्यालय नही है. जिसके लिए उन्होनें अधिकारियों व महापौर को पत्र भी लिख कर भेजें
हैं परन्तु अभी तक इस समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान अभी तक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए राम अजोर यादव ने अपने प्रयासों से क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य कराया, जिससे आमजन की बिजली से संबंधित समस्या पर विराम लगा. इसके साथ ही उन्होंने पूरे वार्ड में पाइप लाइन बिछवाई और क्षेत्र में शौचालय का निर्माण कार्य भी करवाया. इसके अलावा अन्य विकास कार्य भी अभी अनवरत रूप से जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों पर राम अजोर यादव का मानना है कि यदि जातिवाद व्यवस्था भारत देश से समाप्त हो जाए तो देश को उन्नति करने से कोई नहीं रोक सकता है.
tag on profile.





