नाम – राकेश कुमार गोस्वामी
पद – विधायक, महोबा विधानसभा, महोबा (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड – 71189142
लम्बे अरसे से राजनीति और जनसेवा में संलग्न राकेश कुमार गोस्वामी एक अनुभवी व कद्दावर राजनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से महोबा, 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं। उनकी लोकप्रियता और कार्यशैली का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इससे पहले भी (2007-12 में) जनता उन्हें अपना विधायक चुन चुकी है।
राकेश कुमार गोस्वामी की जन्मभूमि बुंदेलखंड का ऐतिहासिक स्थान चरखारी है, जहां के खंदिया ग्राम में उनका जन्म 29 जनवरी, 1954 में हुआ। उन्होंने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई के साथ साथ पीजी डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। समाज सेवा में विशेष अभिरुचि रखने वाले राकेश कुमार गोस्वामी छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहकर लोकहित के लिए आवाज उठाते रहे हैं।
1977-78 में राकेश कुमार गोस्वामी झांसी के बुंदेलखंड कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे और साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छात्रसंघ में भी अध्यक्ष पद पर रहकर उन्होंने छात्रों के अधिकारों की आवाज बुलंद की। 2007 में पन्द्रहवीं विधान सभा के चुनावों में वह प्रथम बार महोबा से विधायक निर्वाचित होकर लखनऊ पहुंचे और साथ ही 2008-09 में प्रतिनिहित विधायन समिति में सदस्य भी रहे। इसके साथ साथ राकेश कुमार गोस्वामी 2009-10 के दौरान याचिका समिति में भी सदस्य रहे और वर्तमान में वह सदर विधायक महोबा के तौर पर जनसेवा कर रहे हैं।
महोबा विधानसभा क्षेत्र, जो मुख्यत: बसपा का गढ़ माना जाता था, यहां बीजेपी की लहर लाने के श्रेय राकेश कुमार गोस्वामी को ही जाता है। महोबा अपने शानदार इतिहास के चलते प्रसिद्ध है और यह आला-ऊदल के वीरता के किस्सों को अपने भीतर समेटे हुए हैं। महोबा, जिसका शाब्दिक अर्थ है "महान त्यौहारों का नगर", यहां आसपास बहुत से दार्शनिक स्थल जैसे खजुराहो, केपपुर, गोरखगिरी पर्वत, ककरामठ मंदिर, सूर्य मंदिर, चित्रकूट आदि मौजूद हैं। चंदेल राजपूतों की सियासत रहा महोबा पूर्व में महोत्सव नगर के नाम से जाना जाता था, जिसका अपभ्रंश ही महोबा है। फरवरी, 1995 में जनपद हमीरपुर से अलग होकर महोबा एक पूर्ण जिले के तौर पर सामने आया। अपने पान के लिए ख्याति प्राप्त महोबा तीन तहसीलों और चार प्रखंडों में विभक्त है और अपनी लोक-संस्कृति के चलते देश भर में जाना जाता है।
संगठन की मजबूती के लिए लगातार कार्य कर रहे विधायक राकेश कुमार गोस्वामी ने 2017 में बसपा के अरिदमन सिंह को करारी मात देते हुए महोबा में बीजेपी का कमल खिलाया। वर्तमान में वह महोबा की जनता के विकास के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने के साथ साथ आम जन की अन्य समस्याओं के निवारण के लिए भी संघर्षरत हैं।