नाम : राकेश यादव
पद : पार्षद (भाजपा), गुरुग्राम, वार्ड-2, हरियाणा
नवप्रवर्तक कोड : 71184404
परिचय
राजनीति व सामाजिक
कार्यों में संलग्न राकेश यादव का निवास-स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही गुरुग्राम
है. पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर सेवाएं देते हुए
राकेश यादव भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्य कर रहे हैं. उनके माता-पिता ने
लगभग 20 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए भाजपा में कार्य किया है. उनकी
राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने की कोई रूचि नही थी, परन्तु क्षेत्र की समस्याओं व आमजन को परेशान होते देख
उन्होंने इस क्षेत्र को चुनने का निर्णय किया.
राजनीतिक पर्दापण
अपने माता-पिता को
सामाजिक कार्यों में भागीदारी करते देख राकेश यादव का लगाव भी सामाजिक कार्यों की
ओर प्रेरित हुआ. वह विगत 10 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं. वर्तमान समय में
महिला आरक्षित सीट होने के चलते उन्होंने अपनी पत्नी शकुंतला यादव को चुनाव में
भागीदारी कराई, जिसमें उन्होंने जनसमर्थन से सफलता प्राप्त की. इस समय वह
गुरुग्राम, वार्ड-2 से पार्षद पद पर
कार्य कर रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
आजीविका के रूप में स्वयं
का प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय होते हुए भी राकेश यादव का मानना है कि लोगों से जुड़े
रहने से उनकी समस्याओं को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. इसी मंतव्य से उन्होंने
राजनीति को लोगों की समस्याओं के निवारण का जरिया माना और इससे जुड़कर लोकहित के कार्यों
से जुड़ गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राकेश यादव के अनुसार
उनके क्षेत्र में 900 किलोमीटर के दायरे में ऐसा एरिया है, जहां कोई भी पार्टी
विकास कार्य नही कराना चाहती. वहां की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य
कराए जाते हैं, जिससे किसी को भी
असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अतिरिक्त कुछ इलाकों में पेयजल की समस्या थी, जिसमें उनके प्रयासों से काफी हद तक सुधार कराया जा चुका
है.
संपन्न विकास कार्य
अपने प्रयासों से राकेश
यादव ने वर्ष 1984 में पालम विहार कॉलोनी जो वर्तमान में काफी व्यापक सेक्टर एरिया
में तब्दील है, उसमें सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करायी है. आज से पहले उस इलाके
में किसी ने भी कोई विकास कार्य वर्ष 1984 के बाद से नहीं कराए थे.
इसके अतिरिक्त पालम
एक्सटेंशन के साथ-साथ उन्होंने कार्टरपुरी गांव में भी सीवर व पेयजल की व्यवस्था
कराई. उन्होंने विकास कार्यों को उन क्षेत्रों तक पहुँचाने का प्रयास किया, जहां
सभी अधिकारी कार्य कराने में आनाकानी करते थे. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा को
मद्देनज़र रखते हुए उन्होंने मार्ग प्रकाश की सुविधा उचित रूप से कराई, जहां लाइट
नही थी वहां भी लाइट की व्यवस्था राकेश यादव ने कराई.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
बलात्कार जैसी शर्मनाक घटना को देश की प्रगति पर प्रश्नचिंह मानते हुए राकेश यादव कहते है कि आज कानून व्यवस्था बेहद लचर है, जिसके कारण इस प्रकार के अपराध बढ़ते जा रहे है. उन्होंने निर्भया व हैदराबाद रेप केस का उदाहरण देते हुए कहा, की वर्तमान में कानून व्यवस्था में कठोरता लाना बेहद आवश्यक है. सरकार को इन अपराधों के लिए ऐसे कानून बनाने चाहिए जिससे अपराधियों के मन में डर पैदा हो सके तभी अपराधों की संख्या में गिरावट आ सकती है.
tag on profile.





