नाम – राकेश साहू
पद – कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि, कौशलपुरी वार्ड – 81, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183779
परिचय
कानपुर के कौशलपुरी वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत राकेश साहू जी कांग्रेस के बैनर तले कार्यरत एक अनुभवी नेता हैं. राजनीतिक क्षेत्र में तकरीबन 22 वर्षों के अनुभव के साथ कार्य कर रहे राकेश जी ने समाजसेवा की ओर रुझान होने के चलते राजनीति का रुख किया. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती शशि साहू कौशलपुरी वार्ड से पार्षद हैं.

राजनीतिक जीवन
राकेश जी ने वर्ष 1987 में सक्रिय राजनीति के अंतर्गत भागीदारी की. प्रारंभ में वें राष्ट्रीय लोकदल से जुड़े रहे तथा उसके बाद समाजवादी पार्टी से जुड़कर कार्यरत रहे. सपा के अंतर्गत राकेश जी ने कार्यकारिणी सदस्य, नगर सचिव और सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष के पद पर कार्य किया.

इसके उपरांत राकेश जी ने कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद से चुनावों में भागीदारी की तथा पिछले कार्यकाल में कौशलपुरी वार्ड से पार्षद पद पर रहकर स्थानीय विकास के लिए प्रयासरत रहे. वर्ष 2017 में महिला आरक्षित सीट होने के चलते राकेश जी की पत्नी शशि जी ने पार्षदीय चुनाव में हिस्सा लिया और विजयी रही, जिसके चलते क्षेत्रीय विकास में राकेश जी सहयोग दर्ज करा रहे हैं.
प्रमुख स्थानीय समस्याएं
पेयजल एवं सीवर समस्या को राकेश जी वार्ड की सबसे प्रमुख समस्या मानकर चलते हैं, पुरानी पाइपलाइन होने के चलते स्थानीय निवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. साथ ही सीवर व्यवस्था व्यवस्थित नहीं होने के कारण भी आए दिन समस्याएं खड़ी रहती हैं.

tag on profile.





