समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी राजनेता के तौर पर श्री राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वस्तुतः गौरीगंज अमेठी जिले के गठन से पूर्व सुल्तानपुर जिले का भाग था. गौरीगंज शहर में अमेठी जिले का मुख्यालय स्थित है. इससे पूर्व गौरीगंज का नाम छत्रपति साहूजी महाराज नगर था परन्तु इसे बदलकर अमेठी कर दिया गया.

अमेठी जिले एक महत्वपूर्ण शहर व नगर निगम का क्षेत्र है. अमेठी इसीलिए भी काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यह गांधी परिवार की कर्मभूमि रही है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के पोते संजय गाँधी, राजीव गाँधी तथा उनकी पत्नी सोनिया गाँधी ने इस जिले का प्रतिनिधित्व किया है. इसीलिए अमेठी को गांधी परिवार के गढ़ के रूप में भी माना जाता है.

मूलतः मऊ, गौरीगंज में जन्में राकेश प्रताप सिंह ने वर्ष 1991 में एस.पी.आई.सी, रानीगंज कैथुला प्रतापगढ़ स्कूल से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है. सामाजिक कार्यों से जुड़े रहने के साथ साथ इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व्यावसायिक रही है. वर्तमान में राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज क्षेत्र की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं और समाजवादी पार्टी से जुड़कर सेवाएं दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के अंतर्गत वर्ष 2017 में राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों में उतरकर कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद नईम को लगभग 26,419 वोटों से हराया. वर्तमान में वह विधायक के रूप में क्षेत्र के लोगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं और क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयत्नशील हैं.

वर्ष 2017 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें समाजवादी पार्टी से राकेश प्रताप सिंह को 77915 मत प्राप्त हुए और उन्हें सफलता प्राप्त हुई, इसके अतिरिक्त कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी मो. नईम को 51496 मत प्राप्त हुए. साथ ही तृतीय स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय किशोर तिवारी रहे जिन्हें कुल 33848 वोट प्राप्त हुए.

यदि बात की जाए वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए 16वीं विधानसभा की तो उस समय गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 3 लाख से ऊपर थी. इन चुनाव के परिणाम में सपा के राकेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद नईम को हराया था और यही नतीजा इस बार के चुनाव में देखने को मिला है. जनता के सहयोग से श्री राकेश प्रसाद ने दो बार विधायक बन अपनी सफलता का परचम लहराया है.

tag on profile.





