नाम- राकेश पासवान
पद - पार्षद (भाजपा), वार्ड- 16, जूही, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड - 71183751
परिचय -
विगत 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय राकेश पासवान जी ने युवावस्था से ही राजनीतिक सफ़र की शुरुआत कर दी थी . मूल रूप से कानपुर के निवासी राकेश जी ने अपनी शिक्षा-दीक्षा कानपुर से ही प्राप्त की. पारिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक होने के कारण उनका रुझान भी समाज सेवा के कार्यों की ओर रहा. इसी उद्देश्य से उन्होंने राजनीति से जुड़कर जनहित के कार्य का निर्णय लिया.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 1980 से ही राजनीति के जरिये जनकल्याण के लिए कार्य कर रहे राकेश जी ने सर्वप्रथम 18 वर्ष की आयु में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और वार्ड अध्यक्ष पद पर अपनी जिम्मेदारियों का वहन किया. उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी के द्वारा उन्हें पार्षदीय चुनावों में भागीदारी करने का अवसर प्राप्त हुआ. ज़मीनी स्तर से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले राकेश जी वर्तमान में वार्ड-16, जूही, कानपुर से भाजपा पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं.
सामाजिक अगुवाई
जनकल्याण की भावना से राजनीतिक मार्ग का चयन करने वाले राकेश जी सदैव ही लोगों के बीच उपस्थित होकर उनकी परेशानियों को साझा करते थे. उन्होंने कभी भी नौकरी को अपने जीवन में प्राथमिकता नहीं दी. उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को काफी करीब से देखा और समझा है, जिसके परिणामस्वरुप समाज कार्यों में उनकी निरंतर सहभागिता को देखते हुए स्थानीय जनता ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग के साथ राजनीति में शामिल होने के लिए समर्थन दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राकेश जी के अनुसार उनके क्षेत्र में बढ़ती आबादी के साथ-साथ ही समस्याओं का स्तर भी बढ़ता गया. उनके वार्ड में आज पेयजल और सीवर लाइन से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक हैं. बात यदि सीवर लाइन की हो तो पहले क्षेत्र में सीमित लोगों के लिए सीमित ही सीवर लाइन थी, परन्तु अब वह सभी लाइन पुरानी पड़ गयी है, जिससे स्थानीय निवासियों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर सुधार कार्य निरंतर रूप से जारी है.
इसी प्रकार क्षेत्र के पुराने
हैंडपंप भी बिलकुल सूख चुकें हैं. जिसके कारण पेयजल की भी समस्या से स्थानीय जनता
को जूझना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
जूही वार्ड से पार्षद राकेश जी का कहना है कि उनके वार्ड में सड़कों के निर्माण कार्यों से जुड़ी योजनाओं पर कार्य किया जा चुका है, जिससे वार्ड की जनता काफी खुशहाल है. इसके अतिरिक्त बहुत सी सीवर लाइन भी क्षेत्र में डाली गयी हैं और विगत 70 वर्षों से पुरानी पड़ी सीवर लाइन्स को भी दुरुस्त कराने हेतु प्रयास जारी है.
इसके अतिरिक्त उनके अनुसार क्षेत्र में पेयजल की समस्या से स्थानीय निवासियों को निदान दिलाने के लिए राकेश जी ने क्षेत्र में काफी जगह हैंडपंप की भी सुविधा कराई और अभी भी यह प्रयास अनवरत रूप से जारी है. साथ ही पेयजल समस्या से निजत के लिए उन्होंने 10 नई टंकियां लगवाने के लिए भी आवेदन दिया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राकेश जी के अनुसार वर्तमान सरकार विभिन्न योजनाओं व नीतियों को लागू कर देश में कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य को पूर्ण करने का ध्येय लेकर चल रही है. यह बेहद ही सराहनीय प्रयास है. यदि इसी प्रकार सुचारू रूप से सरकार कार्य करती रहें तो निश्चित रूप से देश के विकास का दायरा भी बढ़ेगा और भारत वास्तव में प्रगति की ओर अग्रसर होगा.