श्री राजवीर दिलेर
राजनीति के प्रभाशाली नेता किशनलाल दिलेर के पुत्र हैं. श्री राजवीर
दिलेर सुरक्षित सीट इगलास विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी के नेता के रूप में जाने जाते हैं. इनके पिता श्री किशनलाल दिलेर भी भाजपा के अहम राजनेताओं में शुमार रहे हैं
और उनकी राजनीतिक क्षेत्र में खासी पकड़ रही है. अलीगढ़ और हाथरस लोकसभा सीट पर
अधिकतर सफलता का परचम भाजपा ने ही फहराया है. जिसका श्रेय राजवीर दिलेर के पिता को
ही जाता है. वर्ष 1989 से पहले कांग्रेस पार्टी ने दो बार जीत इस सीट पर जीत दर्ज
की, परन्तु भाजपा की भांति चुनावी हैट्रिक लगाने में कामयाब नही
हो पाई.

देखा जाए तो श्री राजवीर दिलेर को राजनीति विरासत में मिली है. अलीगढ़ में जन्में श्री राजवीर दिलेर के पिता श्री किशनलाल दिलेर हाथरस के संसदीय क्षेत्र से चार बार सांसद रहे हैं. राजनीतिक परिवेश होने के चलते उनका पूरा परिवार राजनीति में ही सक्रिय है, उनकी पत्नी व पुत्री मंजू दिलेर भी केन्द्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य है.

tag on profile.





