नाम : राजमणि कोल
पद : विधायक (भाजपा) कोरावं
विधानसभा, प्रयागराज (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184487
श्री राजमणि कोल प्रयागराज की कोरांव विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले विधायक हैं तथा उन्होंने वर्ष 2017 में कांग्रेस के राम कृपाल को लगभग 53,000 वोटों से हराकर जीत हासिल की है. इस विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से राजबली जैसल ने भी भागीदारी ली, जिसमें उन्हें मात्र 26,000 के करीब वोट प्राप्त हुए.

मूल रूप से प्रयागराज में ही जन्में विधायक राजमणि कोल ने वर्ष 1992 में जबलपुर की केशरवानी विद्यापीठ से बी.एड की शिक्षा ग्रहण की तथा 2000 में उन्होंने वाराणसी यूनिवर्सिटी से एम.ए की डिग्री प्राप्त की है. विधायकी चुनाव से पूर्व भी वह भाजपा के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम के संभाग संगठन मंत्री सत्येन्द्र कुमार मिश्रा से प्रेरित होकर प्रयागराज जिले के जिलाध्यक्ष के पदभार पर भी रहे. इसके अतिरिक्त वह भारतीय जनता पार्टी से 2 बार जिला मंत्री भी रह चुके हैं.

वह अपने राजनीतिक गुरु श्री मुरली मनोहर जोशी जी को मानते है. उनके अनुसार राष्ट्रवादी चिन्तक व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष श्री मुरली मनोहर जोशी जी ने सदैव लोगों को समाज के लिए जीना व उनके लिए कार्य करने की सीख दी है.

विधायक राजमणि कोल यदि चाहते तो नौकरी या कोई व्यवसाय भी चुन सकते थे, परन्तु उन्होंने कार्य करने के लिए ऐसा क्षेत्र चुना जहां निः स्वार्थ भाव से समाज की सेवा की जा सके. वह श्री मुरली मनोहर जोशी के विचारों से बेहद प्रभावित रहे हैं. उनका मानना रहा है कि शिक्षित होकर विद्यालय खोलो और विद्यालयों के माध्यम से सबको शिक्षा की और अग्रसर करो.

उन्होंने कोल समुदाय के लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम व विचार गोष्ठी भी समय-समय पर आयोजित कराने में अपना योगदान दिया है. जिसमें विधायक डा. राजमणि कोल द्वारा आदिवासी व अनुसूचित समुदाय के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीर बीमारियों के लिए इलाज कराने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान कराने के साथ ही बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराने का कार्य भी किया जाता है. विधायक डॉ. राजमणि कोल द्वारा अभी तक काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करायी जा चुकी हैं और आगे भी यह कार्य उनके द्वारा जारी है.

tag on profile.





