नाम - राजकुमार गौतम
पद - विधायक प्रत्याशी (राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी), दादरी विधानसभा, गौतम बुद्ध नगर
नवप्रर्वतक कोड - 71187905
वेबसाईट - rajkumargautamrjsp.com
परोपकाराय फलन्ति वृक्षाः परोपकाराय वहन्ति नद्यः। परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकारार्थ मिदं शरीरम्।।
यानि परोपकार के लिए ही वृक्ष फल देते हैं, नदियां परोपकार के लिए ही बहती हैं, गाय परोपकार के लिए ही दूध देती है और मनुष्य का शरीर भी परोपकार के लिए ही बना है।
इन्हीं पुनीत विचारों के साथ चलते हुए राजकुमार गौतम भी जनकल्याण और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। जिला गौतमबुद्धनगर की दादरी विधानसभा क्षेत्र के एक साधारण से किसान परिवार से आने वाले राजकुमार गौतम एक ऐसे समाज सेवक और जननेता हैं, जिन्होंने अपने जुझारूपन और संघर्ष के बलबूते समाज में अपनी पहचान कायम की है।
प्रारम्भिक जीवन एवं राजनीतिक सफर -
अपने पुश्तैनी संस्कारों को समृद्ध करते हुए परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा के साथ राजकुमार गौतम ने अपने जनसेवा क्रम का आगाज किया। लोककल्याण की यह पावन भागीरथी आगे बढ़ी और वह समाज में हाशिये पर खड़े वंचितों, आश्रितों और निर्धनों की सेवा में भी तत्पर हो गए। धीरे धीरे राजकुमार गौतम ने महसूस किया कि राजनीति के माध्यम से वह अपने सेवा अभियान को सशक्त बना सकते हैं और इसी के चलते उन्होंने राजनीति से जुडने का मन बना लिया।
राजकुमार गौतम ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव से की, जिसमें उन्हें जनता का पुरजोर समर्थन और विजय हासिल हुई। इसके बाद उन्होंने ग्राम स्तर के अन्य चुनावों जैसे ग्राम प्रधान इत्यादि पदों के लिए भी चुनावों में शिरकत की और जनता के विकास के लिए अपने कार्यक्रमों को जारी रखा। उन्होंने ग्राम स्तर पर जनविकास के अनेकों कार्यों और योजनाओं को प्रशासकीय विभाग द्वारा संपन्न भी कराया।
स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीति के प्रवक्ता राजकुमार गौतम ने 2017 में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री भानुप्रताप सिंह के द्वारा गठित राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के बैनर तले दादरी विधानसभा से चुनावों में भागीदारी ली। हालांकि इस दौरान उन्हें प्रशासन की ओर से बहुत सी परेशानियाँ उठानी पड़ी, उनका नाम पार्टी से हटाकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रखा गया, किंतु इसके बावजूद राजकुमार गौतम पीछे नहीं हटे। भले ही चुनावों में वह जीत से कुछ कदम पीछे रह गए हों लेकिन वर्तमान में भी वह इसी पार्टी की विचारधारा पर चलकर आगे बढ़ रहे हैं और युवाओं, किसानों आदि के मुद्दों पर संघर्षशील हैं।
भावी विज़न -
आगामी चुनावों को लेकर राजकुमार गौतम का कहना है कि आज विपक्ष एकजुट हो रहा है और उनकी तरफ से चुनावों की सभी तैयारियां बेहतर रूप से पूरी की जा रही हैं। वह गठबंधन के प्रत्याशी हैं और जहां भी गठबंधन की ओर से उनकी पार्टी को सीट मिलेगी, राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी वहीं से चुनावों में शिरकत करेगी।
दादरी विधानसभा की स्थानीय समस्याएं -
दादरी विधानसभा, जो कि प्रदेश का एक बहुत बड़ा राजस्व वाला इलाका माना जाता है, उसकी प्रमुख समस्याओं को लेकर राजकुमार गौतम का कहना है कि यहां नोएडा विकास प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण आदि के जरिए विकास की गति को तो आगे बढ़ाया गया। यहां बड़ी बड़ी सड़कें, फ्लाइओवर, बड़े बड़े स्कूल, कॉलेज, बड़े उद्योग, मेट्रो स्टेशन इत्यादि के निर्माण में किसानों की जमीन का बड़े स्तर पर अधिग्रहण किया गया। किंतु इस प्रगति के बाद भी यहां की स्थानीय जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राजकुमार भाटी के अनुसार जिले में आज अनेकों उद्योग होने का बावजूद भी रोजगार की समस्या सबसे बड़ी है और बेरोजगारी के चलते युवा वर्ग भटक रहा है। जिन उद्योगों में स्थानीय युवाओं को स्थान मिलना चाहिए था, वहां बाहर के लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इसके अतिरिक्त बिजली का निजीकरण करने के बाद से ही दादरी की जनता बिजली के मनमाने बिलों, बिजली कटौती इत्यादि समस्याओं से भी जूझ रही है। इन सब समस्याओं को खत्म करने के लिए वह अपने राजनीतिक कदमों को आगे बढ़ाए हुए हैं और आमजन के साथ मिलकर अपने क्षेत्र और प्रदेश को बुलंदियों पर ले जाने के क्रम में प्रयास कर रहे हैं।
राष्ट्रीय समस्याओं पर विचार -
भारत की राष्ट्रीय समस्याओं को लेकर राजकुमार गौतम का कहना है कि आज भले ही सरकार नोटबंदी, जीएसटी, 15 लाख खाते में आना, उज्ज्वला योजना इत्यादि की बड़ी बड़ी बातें करती हो लेकिन जनता वर्तमान में सरकार की मंशा को भली भांति पहचान चुकी है और आने वाले समय में सरकार को इसका जवाब जरूर मिलेगा।
राजकुमार गौतम के अनुसार सरकार आज मुफ़्त राशन की बात करती है लेकिन क्या मुफ़्त के राशन से देश आगे बढ़ेगा? सरकार को युवाओं को रोजगार देना चाहिए, जो बड़ी बड़ी डिग्रियाँ लेकर सड़कों पर बेरोजगार भटक रहे हैं। आज जनता के सामने विकास की बातें नहीं बल्कि जुमलेबाजी की जाती है और यदि कोई सच्चाई की लड़ाई उठाता है तो उस पर ईडी की रेड डलवा दी जाती है।
इसके अतिरिक्त बढ़ती महंगाई को लेकर राजकुमार गौतम का कहना है कि महंगाई सरकार के डीलरों के कारण ही बढ़ती है और फिर बारिश, बाढ़ इत्यादि का बहाना बनाकर उसका बोझ जनता के कंधों पर डाल दिया जाता है। वह हाल ही में टमाटर की बढ़ती कीमतों का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि ऐसा नहीं था कि टमाटर के स्टॉक खत्म हो गए हों, लेकिन फिर भी डीलरों के चलते टमाटर के दाम आसमान छूने लगे और यह सब सरकार की नाक के नीचे ही होता है। आज देश में भ्रष्टाचार, जमाखोरी, काला बाजारी पर रोक लगने की बहुत जरूरत है और यह कार्य कोई ईमानदार सरकार ही कर सकती है।