नाम : राजकिशोर यादव
पद : पूर्व पार्षद (सपा) नवाबगंज वार्ड 43 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184190
वेबसाइट : http://rajkishoryadav.com/
परिचय
राजकिशोर यादव सपा पार्टी से एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं. वह काफी समय से राजनीति कर रहे हैं और राजनीति में अपनी पहचान कायम कर चुके हैं. उनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके सभासदी टिकट के दौरान कुछ बाधाएं होने से स्वयं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके टिकट को सुनिश्चित किया था. राजकिशोर यादव वर्तमान में सपा पार्टी में पार्षद प्रतिनिधि के तौर पर स्थानीय विकास कार्यों में संलग्न हैं और महिला आरक्षित सीट होने के चलते उनकी पत्नी नेहा यादव नवाबगंज, वार्ड-43 से पार्षद पद पर सेवाएं दे रही हैं.
मूल रूप से कानपुर के
नवाबगंज क्षेत्र के निवासी राजकिशोर यादव समाज के मध्य एक जाने माने राजनेता हैं.
चूँकि उनका क्षेत्र गंगा किनारे से सटा हुआ है, इस कारण यहां हर
गलियों में मंदिर बने हुए हैं. इसी के चलते उन्होंने युवावस्था से ही धार्मिक
कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेनी आरम्भ की. सदैव
से ही उनके मन में समाज के हित के लिए कार्य करने की चाह रहीं है इसीलिए उन्होंने
अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझ कर उन्हें दूर करने के ध्येय से
राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया.
राजनीतिक पर्दापण
लोकहित के कार्यों में अपने कर्तव्यों को निभाते हुए उन्हें जनता का पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त हुआ. राजनीतिक क्षेत्र में युवावस्था से सक्रिय राजकिशोर यादव कानपुर के अब तक सबसे कम आयु के सभासद बनने का ख़िताब प्राप्त कर चुके हैं. वह समाजवादी पार्टी के अंतर्गत अभी तक विभिन्न पदों पर कार्यभार संभाल चुके हैं. जिनमें उन्होंने शुरूआती दौर में वार्ड स्तर पर संगठन के रूप में कार्य किया. इसके अलावा उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दी हैं. जिनमें वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा के सचिव, महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे पद शामिल हैं. इसके साथ ही वह अपने क्षेत्र से दो बार सभासद भी रह चुके हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
नवाबगंज पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण राजकिशोर यादव के अनुसार क्षेत्र में सड़कें व गलियां बदतर हालत में रही हैं. इसके साथ ही सीवर चैम्बर की व्यवस्था भी काफी खराब थी और लाइट व स्वच्छता का भी अभाव क्षेत्र में रहा है. जिसके लिए पार्षद राजकिशोर यादव ने काफी संघर्ष किया है, जिससे क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर हो सके.
संपन्न विकास कार्य
राजकिशोर यादव ने अपने प्रयासों से नवाबगंज थाने से फुटपाथ का निर्माण कार्य आरंभ करते हुए विकास कार्यों की शुरुआत की. उन्होंने जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व गलियों का निर्माण कार्य करवाया. साथ ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने पीने के पानी की व्यवस्था कराई.
साथ ही उन्होंने क्षेत्र में एल.ई.डी लाइट की व्यवस्था जिससे मार्ग प्रकाश उचित प्रकार से हो सके. इसके अतिरिक्त वार्ड की तकरीबन 70-80 प्रतिशत गलियों में इंटरलॉकिंग का कार्य भी हो चुका हैं.
इसके अतिरिक्त राजकिशोर यादव ने पार्कों का सौन्दर्यकरण कार्य कराया. सड़कों को चौड़ा कराया और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्य भी कराया.
इसके अलावा उन्होंने
सरकार द्वारा लागू की गयी सभी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया, जिससे लोगों को लाभ हो सके. साथ ही राजकिशोर यादव ने
मार्केट एरिया में सुलभ शौचालयों की व्यवस्था करायी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों पर राजकिशोर यादव का मानना है कि देश में शिक्षा में समानता होना बेहद आवश्यक है. आज के समय में अमीरों, गरीबों में भेदभाव कर शिक्षा दी जाती है. साथ ही बच्चों की किताबें भी केवल एक वर्ष की प्रयोग की जाती है, उसके बाद वह रद्दी में चली जाती है, जबकि विदेशों में यदि देखा जाए तो वही किताबें एक वर्ष प्रयोग में लाकर दूसरे बच्चों को दे दी जाती है. शिक्षा के नाम पर भी हमारे देश में भ्रष्टाचार हो रहा है, जो देश को प्रगतिशील बनाने के मार्ग की सबसे बड़ी अवरुद्धता है जिसके समाप्त करने का प्रयास होना चाहिए.