नाम : राजेश्वर
राज
पद : विधायक प्रत्याशी
(भाजपा) काराकट (रोहतास)
नवप्रवर्तक कोड :
71185407
काराकट विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी राजेशवर राज ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से रोहतास जिले के तेंदुनी ग्राम, बिक्रमगंज के निवासी हैं. उन्होंने वर्ष 1994 में वी.के
सिंह तिलक यूनिवर्सिटी से इंग्लिश विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की
है.
काराकाट विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
रोहतास जिले में आने वाला काराकाट विधानसभा क्षेत्र, काराकट लोकसभा क्षेत्र में
सम्मिलित है. यह बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में एक है. इससे पूर्व यह क्षेत्र
बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र में शामिल हुआ करता था, परन्तु 2008 में इसे अलग
सीट का दर्जा प्राप्त हुआ. इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल छह विधानसभा
क्षेत्र शामिल हैं - नोखा, गोह, डिहरी, ओबरा, काराकाट और नबीनगर. इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं
की संख्या 15,80,558 हैं.
एफिडेविट के अनुसार
राजेशवर राज की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले राजेशवर राज के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 75,000 रुपए की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 8,78,435 रुपए है. 5,00,000 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास स्कार्पियो कार है, जिसका मूल्य 10,85,000 है. राजेशवर
राज व उनकी पत्नी के पास 8,32,660 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
राजेश्वर राज की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार राजेशवर
राज के नाम पर मोरिना में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 95,00,000 है. साथ ही मोरिना
में उनके नाम पर आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 93,00,000 है.