Name : Rajesh Katara
Designation : Block President(Primary Teachers Association),Iglas
Program Associated : Social services
Navpravartak Code : 71182875
राजेश कटारा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। पेशे से अध्यापक हैं। अध्यापकों के हितों की लड़ाई को लड़ते आ रहा हैं। मूलरुप से इगलास नगर के ही रहने वाले हैं। राजेश जी विभिन्न संगठनों में कार्य करते हैं, उनका मानना है कि सामाजिक कार्य करने के लिए आपको किसी संगठन की जरुरत नही है।
इंसान के अंदर से एक ज्जबा होना चाहिए कि वह अपने समाज व लोगों के हित में कार्य करे। क्यों ना एक अच्छा समाज बनाने के लिए हम सबको अपने-अपने स्तर पर कार्य करना चाहिए। जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी एक प्रेरणा लें। लगातार 15 वर्षो से अध्यापकों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं।
लोगों ने जिम्मेदारी भी दी और उन्हे प्राथमिक शिक्षक संघ का ब्लाक अध्यक्ष के पद पर चुना। संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि यह संगठन शिक्षिकों व छात्र-छात्राओं के हितों व विकास के लिए कार्य करती है और इसी संगठन के द्वारा समाज में जो अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा न देने में असफल है उन लोगों को इस संगठन के द्वारा शिक्षित करने कार्य करते हैं। यह सभी खर्चे संगठन अपने निजी खर्चे पर करता हैं ।
अभी हाल ही में एक संगठन का निर्माण किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ाने व समाज में स्वस्छता व मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य कर रहा है। उन्होनें बताया कि ऐसे कार्यो से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
राजेश जी अध्यापक होने के नाते उनका उद्देश्य है कि सबसे पहले बच्चे स्कूल आने शुरु करें और उन्हे ऐसे अध्यापकों की जरुरत है कि अपने समय में से समय निकाल कर बच्चों को शिक्षा गृहण करायें और ऐसे बच्चों को ना छोड़े जो कि शिक्षा में कमजोर हो उनको वह अतिरिक्त समय देकर उन्हे शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए प्रोत्साहन करें। ऐसी राजेश जी के अपने निजी विचार हैं।
राजेश जी ने बताया कि जब आप सामाजिक कार्य करेगें तो आपको बहुत सी बातें सुनने को मिल जायेगी। सब बिना मतलब के लिए कोई नही करता है, इसमें भी इनका कोई स्वार्थ है, ऐसे कुछ लोग होते हैं जो समाज में भिन्नता फैलाते हैं। जो व्यक्ति समाज के लिए कुछ सोच नही सकता तो इसका यह मतलब यह नही कि जो लोग कर रहे हैं उन्हे आप दोष न दें।
हर व्यक्ति इतना मजबूत हो जाये कि अपने अधिकारों की बात कह सके, अपनी समस्याओं से संघर्ष कर सके, उसके लिए सबसे बहतर होगा। आज जो भी समाज में आज कुरीतियां है वह हम सब से हैं, जब तक समाज शिक्षित नही होगा, जब तक समाज में मजबूती नही आयेगी।