नाम : राजेश यादव
पद : पार्षद प्रतिनिधि (बसपा), लहरतारा वार्ड-3 (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71184459
परिचय
वर्ष 2000 से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ कर कार्य कर रहे राजेश यादव ने जनता की मूलभूत समस्याओं को करीब से अनुभव किया है और जनता के समर्थन से उन्होंने राजनीति में प्रवेश कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया. इससे पूर्व व राजा बाज़ार से पार्षद रहे हैं और वर्ष 2000 में राजेश यादव ने लहरतारा वार्ड-3 वाराणसी से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा परन्तु वह सफल नही हो पाए.
उसके बाद महिला आरक्षित
सीट होने के चलते उन्होंने अपनी माता जी श्रीमती किसमती देवी को लहरतारा वार्ड से
बहुजन समाज पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद के चुनाव में भागीदारी दिलाई, जिसमें उन्हें जीत प्राप्त हुई. वर्तमान में किसमती देवी
लहरतारा वार्ड-3, वाराणसी से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं. इसके साथ ही राजेश
यादव पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उनके साथ जन कल्याण के कार्यों में संलग्न हैं.
सामाजिक अगुवाई
एम.ए तक शिक्षा प्राप्त राजेश यादव के मन में निर्धन, वंचित, असहाय वर्गों की मदद करने का भाव आरंभ से ही रहा है. जिसके चलते उन्होंने राजनीति के माध्यम से स्थानीय जनता की समस्याओं पर कार्य करना शुरू किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राजेश यादव के अनुसार क्षेत्र में सीवर की समस्या काफी अधिक है, जिस पर अभी तक कोई कार्य नही हुआ है. वह अपने प्रयासों से इस समस्या से आमजन को निजात दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.
सीवर की समस्या से गन्दा
पानी सड़कों व गलियों में जमा होता रहा. जिसके कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या
उत्पन्न हो जाती है. अधिकारीजन इस समस्या से अवगत हैं परन्तु इस ओर कोई भी गौर नही
देता.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड में अवागमन की व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राजेश यादव ने कईं इलाकों में कच्ची गलियों व सड़कों को ठीक कराया. साथ ही उन्होंने पानी की उचित निकासी के लिए भी अधिकारियों को अवगत कराया. इस प्रकार के कार्य क्षेत्र में अभी हुए हैं और बाकि योजनाओं पर भी धीरे-धीरे कार्य चल रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राजेश यादव के अनुसार, सरकार अभी बाहरी स्तर के कार्यों पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जमीनी स्तर पर कोई कार्य नही किया जा रहा. सरकार को सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की ज्यादा आवश्यकता है.