नाम : राजेश कुमार
पद : पार्षद (सपा), वार्ड – 1, इंद्रपुर (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183870
परिचय
विगत 25 वर्षों से सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के
रूप में वाराणसी कार्यक्षेत्र में सक्रिय राजेश कुमार जी वर्ष 1999 से राजनीति से
जुड़े हुए हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट राजेश जी का रुझान युवावस्था से
ही समाज सेवा क्षेत्र में रहा, जिसके चलते उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वर्तमान
में वें समाजवादी पार्टी के अंतर्गत वार्ड 1 इंद्रपुर से पार्षद पद पर कार्यरत
हैं.
राजनीतिक जीवन
विगत 20 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय राजेश जी ने
सर्वप्रथम बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी. माननीय कांशीराम जी के सिद्धांतों से
प्रेरणा लेते हुए उन्होंने समाज सेवा का आरम्भ किया और बसपा में विभिन्न पदों पर
अपनी सेवाएं भी दी.
जिसके उपरांत वें समाजवादी पार्टी से जुडें और वर्तमान में
इसी पार्टी के अंतर्गत पार्षद का पदभार संभाल रहे हैं.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें
राजेश जी के अनुसार उनका वार्ड वाराणसी के पिछड़े हुए
वार्डों की श्रेणी में आता है, जहां अभी बहुत सी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
जिसमें सबसे प्रमुख समस्या कच्ची गलियों और सड़कों की है. यहां बेहद संकरी और कच्ची
गलियां है, जिनके चलते बारिश के मौसम में हालात और बदतर हो जाते हैं.
साथ ही यहां स्थित कांशीराम आवास, जिसके अंतर्गत लगभग 3000
आवास आते हैं, यहां भी सुविधाओं का बेहद अभाव है. यह क्षेत्र वीडीए द्वारा निर्मित
कराया गया था, जहां पानी की पाइपलाइन जल निगम ने डाली थी, परन्तु आज के समय में
यहां के निवासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान राजेश जी ने पानी की समस्या को लेकर
वार्ड में कार्य कराया है. साथ ही वर्ष 2018, दिसम्बर में 9 गलियों के निर्माण
कार्य के लिए टेंडर पास कराया गया था, किन्तु नगर निगम में धन की कमी होने के चलते
वह कार्य पूरा नहीं हो पाया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
वर्तमान में शिक्षा और रोजगार को राजेश जी देश के सबसे बड़े मुद्दों में गिनते हैं. उनके अनुसार आज शिक्षा का गिरता स्तर बेहद चिंतनीय है, साथ ही आज युवाओं को उचित रोजगार मिलना भी सबसे बड़ी आवश्यकता है, जिस पर सरकार को ज़मीनी स्तर पर कार्य करने की जरूरत है.