नाम : राजेश कुमार तिवारी
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय)
रघुनाथपुर, सीवान
नवप्रवर्तक कोड : 71186803
रघुनाथपुर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार तिवारी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप सीवान जिले के
पर्षा ग्राम, हडावा के रहने वाले हैं.
उन्होंने वर्ष 1990 में बिहार इंटर मिडिएट एजुकेशन से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की
है.
रघुनाथपुर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
सीवान जिले में आने वाला रघुनाथपुर विधानसभा वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद रघुनाथपुर और हुसैनगंज सामुदायिक विकास खंड; हसपुरा सीडी ब्लॉक की शेखपुरा, पियौर, अरंडा, गायघाट और उसारी बुजर्ग ग्राम पंचायत रघुनाथपुर
गाँव जैसे राजपुर, कौसर, मुरारपट्टी, मठिया, सेमरिया, नरपतिया, खाप बनकट, नरहन, आदमपुर, लगुसा, निछती आदि से मिलकर बना है.
इस विधानसभा क्षेत्र में
हुए वर्ष 1951 में प्रथम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राम नंदन यादव ने विधायक पद
पर सफलता प्राप्त की थी. अधिकतर इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के
प्रत्याशी को ही सफलता प्राप्त की है.
एफिडेविट अनुसार के राजेश कुमार तिवारी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले राजेश
कुमार तिवारी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 40,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 1,01,777 है. इसके अतिरिक्त उन्होंने 4,02,250 की एलआईसी
पालिसी करायी हुई है. वाहनों में उनके पास जीप है, जिसका मूल्य 1,40,000 है. इसके अलावा राजेश कुमार तिवारी व उनकी पत्नी के पास
स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 85,000 है.
एफिडेविट के अनुसार राजेश कुमार तिवारी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार राजेश कुमार तिवारी के नाम पर 1 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 2,00,000 है. इसके अलावा उनके नाम पर 1 एकड़ में आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 370,000 है.
tag on profile.





