नाम – राजेश कुमार रत्नाकर
पद – विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) मोकामा विधानसभा
(बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184885
बिहार के मोकामा
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे राजेश कुमार रत्नाकर ने वर्ष 2015 में
हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले
हैं और उनका निवास स्थान पटना के घोसबारी थाना क्षेत्र का कदरा ग्राम है. निर्दलीय
चुनाव लड़ने वाले राजेश कुमार रत्नाकर पेशे से डॉक्टर हैं है और उन्होंने वर्ष 2011
में बीसीए से ग्रेजुएशन की है.
मोकामा विधानसभा की जानकारी
बिहार के मुंगेर
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोकामा विधानसभा क्षेत्र बिहार की
243 विधानसभाओं में से एक है. पटना जिले में आने वाली 14 विधानसभाओं में से यह एक
अहम निर्वाचन क्षेत्र है, जिसमें घोसवारी और मोकामा ब्लॉक्स तथा कोंडी, खुशहाल चक, अजगर बकवान, लेमुआबाद जैसी दस ग्राम
पंचायतें शामिल हैं. यहां प्रथम चुनाव वर्ष 1951 में हुआ था और जगदीश नारायण
सिन्हा यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे थे.
एफिडेविट के अनुसार राजेश कुमार रत्नाकर की चल संपत्ति का ब्यौरा
राजेश कुमार
रत्नाकर द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 38 लाख 88 हजार की चल संपत्ति
है, जिसमें उनके एवं उनकी पत्नी के पास 86 हजार रूपये नकद
धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं आदि में जमा राशि के तौर पर
उनके नाम पर एसबीआई में 15 हजार रूपये जमा हैं. उन्होंने इंश्योरेंस के तौर पर
अपने, पत्नी और एक पारिवारिक सदस्य का 31 लाख का बीमा करवाया हुआ
है. उनके नाम पर 4 लाख 50 हजार रूपये की एक सेंट्रो कार और एक मोटर साइकिल है.
उनके और उनकी पत्नी के पास 2 लाख,
37 हजार के स्वर्ण आभूषण
हैं.
एफिडेविट के अनुसार राजेश कुमार रत्नाकर की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार राजेश कुमार रत्नाकर के नाम पर 4 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 76 लाख रूपये है. उनके नाम पर एक 6100 वर्ग फीट का एक आवासीय भवन है, जिसका मूल्य 20 लाख रूपये है. इस प्रकार उनकी कुल अचल संपत्ति 96 लाख रुपये है.