नाम : राजेश कुमार मालवीय
पद : पार्षद (भाजपा), लेबर कॉलोनी वार्ड- 71, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183697
परिचय
राजेश कुमार मालवीय जी लखनऊ के लेबर कॉलोनी वार्ड से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्यरत हैं. विगत 20 वर्ष से ही वह अपने प्रयासों द्वारा सामाजिक कार्यों में योगदान अंकित करा रहें हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ-साथ वह जनहित के कार्यों में भी संलग्न रहते हैं. वर्तमान में राजेश जी लखनऊ के लेबर कॉलोनी वार्ड से पार्षद के तौर पर सामाजिक व क्षेत्रीय विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2000 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए राजेश जी ने भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत संगठन मजबूती के क्रम में अपना योगदान दिया है. जनहित के उद्देश्य से राजनीति का हिस्सा बनने के उपरांत से ही वें पार्टी के विकास में तथा पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुँचाने के क्रम में निरंतर प्रयासरत हैं. लम्बे समय तक भाजपा में रहते हुए वर्तमान में वह पार्षद पद पर अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
युवावस्था से ही समाज के लोगों के बारे में सोचना व उनके लिए कुछ अच्छा करने की चाह से राजेश जी ने सामाजिक कल्याण के कार्य करने आरम्भ किए. राजेश जी के अनुसार उनका मन सदैव से ही समाज सेवा की ओर रहा है. अपने इसी मंतव्य को पूर्ण करने हेतु उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र को चुना. जिससे वह स्वतंत्र रूप से व्यापक स्तर पर विकास कार्य करने में सक्षम हो सकें.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राजेश जी के
अनुसार सीवर लाइन नहीं होना वार्ड की सबसे प्रमुख समस्या है, जिसके कारण जलभराव की
समस्या आम है. इसके अतिरिक्त ऐसे बहुत से मुद्दें हैं जिन पर समय से कार्य किया
जाना बेहद आवश्यक है, किन्तु बजट की समस्या के चलते समय पर कार्य नहीं हो पाते
हैं. मुख्य रूप से सर्वप्रथम सीवर की समस्या का हल निकालना है. सीवर की व्यवस्था न
होने के कारण स्थानीय लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
राजेश जी ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक क्षेत्रीय विकास कार्यों में पेयजल की ओर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने अपने वार्ड में 4 टयूबवेल, लगभग 50 सबमर्सिबल पंप लगवाए, जिससे स्थानीय निवासियों को पेयजल की किल्लत नहीं हो.
इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रयासों से हिंदुओ के लिए एक क्रियाघर स्थल का निर्माण करवाया, जिससे जनता को सुविधा हो सके. इसके अतिरिक्त क्षेत्रवासियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राजेश जी अब तक वार्ड में बहुत सी सडकों एवं नालियों का निर्माण करा चुके हैं, साथ ही खडंजा आदि कार्य भी अनवरत वार्ड में चलते रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
बेरोजगारी को देश की सबसे बड़ी समस्या मानने वाले राजेश जी का कहना है कि वर्तमान में हमारे देश में शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने की आवश्यकता बहुत अधिक है. उनके अनुसार गिरते शिक्षा के स्तर के कारण ही बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होती है और पुरानी पार्टियों के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर अच्छी योजनाओं का निर्माण नहीं किया गया. राजेश जी का मानना है कि भाजपा सरकार से हालांकि शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन आया है, परन्तु कुछ बेहतर करने में समय लगता है.