नाम – राजेश कुमार गौड़
पद – पार्षद (भाजपा), मंगल पाण्डेय ,वार्ड – 44 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71184025
परिचय
विगत 25 वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय राजेश कुमार गौड़ भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं, जो वर्ष 2017 से अयोध्या के मंगल पाण्डेय वार्ड से पार्षद का पदभार संभालते हुए जन विकास के क्रम में संलग्न हैं. स्नातक तक शिक्षा प्राप्त कर चुके राजेश गौड़ ने समाज सेवा करते हुए जनता की समस्याओं को समझा और उनके उचित निराकरण के लिए राजनीति से जुडें.
सामाजिक अगुवाई
निर्धन, वंचित, असहाय वर्गों की सहायता करने का भाव राजेश गौड़ के मन में आरंभ से
ही रहा है, जिसके चलते उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के लोगों को
दिलाने का विचार किया और इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर राजनीति के
माध्यम से लोगों की सेवा करना आरंभ किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
राजेश गौड़ के अनुसार अयोध्या नगर निगम के पृथक होने से पहले क्षेत्र में समस्याएं काफी अधिक थी, किन्तु विगत डेढ़-दो वर्षों से अयोध्या नगर निगम अलग होने के बाद से विभिन्न मुद्दों पर क्रमानुसार कार्य हुआ है. पहले सड़कों, गलियों, नालियों, पेयजल, बिजली, स्वच्छता इत्यादि मुद्दें वार्ड में हुआ करते थे, किन्तु वर्तमान सरकार की योजनाओं के माध्यम से इन सभी समस्याओं पर कार्य करा लिया गया है.
संपन्न विकास कार्य
मंगल पाण्डेय वार्ड के अंतर्गत पार्षद राजेश गौड़ के द्वारा स्थानीय प्रगति के काफी सारे कार्य कराये गए हैं. उनके पार्षदीय कार्यकाल में हुए कुछ विकास कार्यों की
सूची इस प्रकार है :
1. उनके द्वारा वार्ड में 2 बड़े टयूबवेल स्थापित करवाए गए और एक का प्रस्ताव अधिकारियों को भेजा जा चुका है. साथ ही पर्यावरण संरक्षण अभियानों के माध्यम से आम जन को अधिक संख्या में वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने के लिए भी राजेश गौड़ के प्रयास निरंतर जारी रहते हैं.
2. अटल अमृत योजना के माध्यम से वार्ड में हर स्थान पर पानी की पाइपलाइन बिछवाई
और प्रत्येक घर को उससे कनेक्ट भी करवाया. साथ ही जो स्थान रह गए हैं, उन्हें भी
नोट कर लिया गया है और जल्द ही वहां भी पेयजल की सुविधा होगी.
3. वार्ड में मौजूद 3 सुलभ शौचालयों का नवीनीकरण भी कराया गया.
4. वार्ड में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के उद्देश्य से भी कार्य जारी है.
5. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बहुत से लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया
जा चुका है, साथ ही बीपीएल से नीचे के परिवारों को राशन कार्ड भी मुहैया करवाए गए
हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राजेश गौड़ के अनुसार देश में यदि क्षेत्रीय स्तर पर विकास सुचारू रहेगा तो देश भी एक प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में परिणत होगा. साथ ही आज देश में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की आवश्यकता है, जिससे सरकार द्वारा बनाई जा रही योजनाओं का लाभ जरूरतमंद वर्ग उठा सके और कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक का विकास हो.