नाम : राजेश
अग्रवाल
पद : विधायक (भाजपा)
बरेली कैंट विधानसभा, बरेली (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड :
71184784
संघ से जुड़ कर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में सेवाएं देने वाले श्री राजेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से बरेली कैंट से विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. एक अनुभवी राजनेता के रूप में पहचाने जाने वाले राजेश अग्रवाल ने निरंतर छह बार से विधानसभा चुनाव में सफलता प्राप्त की है. वर्तमान में भी विधायक पद पर हैं. उन्हें भाजपा सरकार द्वारा वित्त मंत्री भी बनाया गया है.

वित्त मंत्री पद संभालने से पूर्व भी राजेश अग्रवाल उत्तर प्रदेश सरकार में व्यापार निबंधन व कर मंत्री भी रहे हैं. इसके साथ ही उन्हें प्रदेश के महामंत्री व संगठन में कोषाध्यक्ष का पदभार भी सौंपा गया है.

वर्ष 1993 में पहली बार बरेली विधानसभा से विधायक पद पर सफलता प्राप्त करने वाले राजेश अग्रवाल इससे पूर्व महानगर कार्यवाह भी रहे हैं. इसके बाद उन्होंने लगातार बरेली विधानसभा क्षेत्र से ही वर्ष 1996, 2002 व 2007 में भी चुनाव में जीत दर्ज की.

कुछ समय बाद परिसीमन हुआ और बरेली शहर का काफी बड़ा भाग कैंट विधानसभा में सम्मिलित हो गया. जिसके पश्चात कैंट विधानसभा में वर्ष 2012 में सम्पन्न हुए चुनाव में पुनः राजेश अग्रवाल ने विजय प्राप्त हुई.

पेशे से व्यापारी श्री राजेश अग्रवाल का जन्म 18 सितम्बर, 1943 को बरेली में हुआ था. उन्होंने युवावस्था से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने हमेशा ही राजनीति को समाजसेवा का जरिया माना है. वह आज भी आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय हैं, यही वजह भी है कि जनता उन्हें निरंतर विधायक के रूप में चुनती है.

उन्होंने वर्ष 1966 में बरेली की रोहिलखंड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर तक शिक्षा प्राप्त की है. संघ से जुड़ने के बाद ही उन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा को प्राथमिकता देनी आरंभ कर दी थी और आज भी वह समाज सेवा में संलग्न रहते हैं.

गौरतलब है कि बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 125वें स्थान पर आती है. वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख के लगभग गिनी गयी थी. इस 16वीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फहीम साबिर अंसारी को हराकर सफलता प्राप्त की थी और तब से यह सिलसिला अभी तक जारी रहा.

tag on profile.





