नाम : राजेन्द्र प्रसाद सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी
(सीपीआई) बेगूसराय विधानसभा (बेगूसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185244
बेगूसराय विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बेगुसराय जिले के बगवारा
ग्राम, मुफसिल के रहने वाले हैं. उन्होंने बेगुसराय
के आरसीएस कॉलेज से इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
बेगूसराय
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बेगूसराय विधानसभा
क्षेत्र बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र
में वर्ष 2010 के हुए विधानसभा चुनावों
में, भाजपा के सुरेंद्र मेहता
ने एलजेपी के उपेंद्र प्रसाद सिंह को हराकर विजय प्राप्त की थी.
बेगूसराय लोकसभा सीट पर
सबसे पहले वर्ष 1952 में चुनाव हुए थे
और इसके बाद 1952 से 1962 तक कांग्रेस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद मिश्र ने
इस सीट पर सांसद के पद पर कार्य किया. इस विधानसभा क्षेत्र को सबसे सर्वाधिक
मतदाताओं वाला क्षेत्र माना जाता है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 93 हजार है.
एफिडेविट के
अनुसार राजेन्द्र प्रसाद सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले राजेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 62,000 रूपये की नकद
संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 1,35,388 रुपए हैं. वाहनों में राजेन्द्र प्रसाद सिंह के पास मार्शल
जीप है, जिसका मूल्य 2,00,000 है. राजेन्द्र प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी के पास 2,42,500 के स्वर्ण व
चांदी के आभूषण है.
एफिडेविट के
अनुसार राजेन्द्र प्रसाद सिंह की अचल
संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





