नाम – राजीव रंजन सिंह
पद – विधायक प्रत्याशी (समरस समाज पार्टी), दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184902
दीघा विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह ने वर्ष 2015 में हुए बिहार
विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और
उनका निवास स्थान मीठापुर थाना क्षेत्र के पटना सदर अंचल में केपी सरकार रोड पर
स्थित है. उन्होंने समरस समाज पार्टी से चुनावों में भागीदारी की थी और उन्होंने
पटना के एएन कॉलेज से इंटरमीडिएट की है.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि
बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े
विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है,
जहां वोटरों की संख्या 4
लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष
2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ
पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार राजीव रंजन सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
राजीव रंजन सिंह
द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1 करोड़ 59 लाख 91 हजार 354 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें 5,90,000 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न
बैंकों, वित्तीय संस्थाओं के अंतर्गत एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई आदि बैंकों में उनके और उनकी पत्नी
के नाम पर 50 लाख 17 हजार 279 रूपये जमा हैं. उनके पोस्टल सेविंग्स 30 लाख 41 हजार
रूपये है और उनके सिक्योरिटी डिपाजिट 27 लाख 50 हजार रूपये है. उनके और उनकी पत्नी
के पास 3 लाख 10 हजार के स्वर्ण आभूषण हैं और इसके अतिरिक्त उनके नाम पर एक मारुति
रिट्ज और एक बीएमडब्ल्यू है, जिनका कुल मूल्य 43 लाख, 58 हजार रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार राजीव रंजन सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में राजीव रंजन सिंह के नाम पर पटना और कोलकाता में पांच आवासीय भवन हैं, जिनका मूल्य 1 करोड़ 71 लाख रूपये है.