नाम - राजीव रंजन कुमार
पद - विधायक प्रत्याशी (आई एन डी) हिलसा, नालंदा
नवप्रवर्तन कोड - 71186991
परिचय -
राजीव रंजन कुमार को 2015 विधानसभा चुनाव के लिए, हिलसा, नालंदा से नियुक्त किया गया था। इनके पिता का नाम रामू प्रशाद हैं। इन्होंने अपनी इंटरमिडीएट तक की पढ़ाई पीएनएस कॉलेज, सरकारी गली, पटना से की हैं और ये समाज सेवक भी हैं।
विधानसभा की जानकारी-
हिलसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त हैं। राजनैतिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो इस क्षेत्र के वासियों ने हर सरकार को अवसर दिया है. हालांकि 2005 और 2010 के दौर में यहां जनता दल यूनाइटेड का पलड़ा भारी रहा, लेकिन वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के शक्ति सिंह यादव ने जीत हासिल की थी।
राजीव रंजन कुमार की कुल चल सम्पत्ति का ब्योरा -
राजीव रंजन कुमार व उनकी पत्नी के पास 90,000 रुपए नकद राशि हैं और विभिन्न बैंको में जमा धन राशि जिसकी कीमत ₹7,759 हैं। इसके अलावा राजीव रंजन के पास ₹2,39,108 एलआईसी पॉलिसी के रूप में हैं। और इनके पास 30,000 रुपए की एक बाइक और 40,000 रुपए की एक कार हैं। साथ ही राजीव कुमार के पास 6ग्राम सोना जिसकी कीमत ₹16,000 हैं, और इनकी पत्नी के पास 90 ग्राम सोना जो की ₹75,000 का हैं।
राजीव रंजन कुमार की कुल अचल सम्पत्ति का ब्योरा-
राजीव रंजन कुमार के पास 8,00,000 रुपए की कृषि भूमि हैं, और ₹5,00,000 रुपए की स्थानीय भूमि हैं तथा इनकी पत्नी के पास 50,000 रूपए की नॉन एग्रीकल्चर भूमि हैं।