नाम : राजीव
कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी
(समरस समाज पार्टी) ओबरा विधानसभा (औरंगाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71185450
ओबरा विधानसभा क्षेत्र से
विधायक प्रत्याशी राजीव कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में
भागीदारी ली थी, वह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के थठेरा टोली के रहने वाले हैं.
उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया से
स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
ओबरा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि काराकाट
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ओबरा विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद जिले
में आने वाला विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा में वर्ष 1951 में पहली बार चुनाव
हुआ था, जिसमें समाजवादी पार्टी के पदार्थ सिंह ने सफलता प्राप्त की
थी. ओबरा विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,69,274 है.
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने चंद्र भूषण वर्मा को 11,396 मतों के अंतर से हरा कर सफलता प्राप्त की थी. जिसमें बीरेंद्र कुमार
सिन्हा ने 56042 मत प्राप्त हुए और चंद्र भूषण वर्मा को 44,646 मत मिले.
एफिडेविट के
अनुसार राजीव कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा