नाम - राजीव द्विवेदी
पद - राजनीतिज्ञ, कांग्रेस, कल्यानपुर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71182884
दूरभाष - 9838662955
वेबसाइट - http://rajeevdwivedi.in
परिचय
कल्यानपुर विधानसभा निवासी राजीव द्विवेदी शिक्षा जगत से लगभग 10 वर्षों से जुड़े हुये हैं। लगातार समाज सेवा के साथ छात्रों के भविष्य के लिए अच्छी शिक्षा का कार्य व समाज की अगुवाई करते आ रहे हैं। राजीव जी का कहना है कि इसकी जिम्मेदारी हमारी है किसी न किसी को इस ओर कदम बढ़ाना होगा। आज अगर हम अपनी जिम्मेदारीयों का सही तरीके से निर्वाह नहीं करेगें तो ये युवा जो आज देश के भविष्य है वह अपनी सही दिशा से भटक जायेगें। इसके लिए यह जिम्मेदारी हमें नहीं तो किसी न किसी को तो लेनी होगी।
राजीव द्विवेदी कल्यानपुर में कांग्रेस पार्टी का जाना पहचाना चेहरा हैं। पेशे से वकील होने के साथ-साथ युवाओं की शिक्षा की बात हो या समाजिक कार्य व कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हटते। राजीव जी का मानना है कि युवा वर्ग सबसे पहले अपने बारे में सोचें और उसके बाद वो समाज या राजनीति में आगे आयें।
क्षेत्रीय मुद्दें
सबके क्षेत्र अलग-अलग होते हैं और समस्यां भी अलग। मेरे क्षेत्र के सभी मुद्दे मेरे लिए प्रमुख है जैसे ट्रांसपोर्टेशन , रोड बनाना, यहां एक भी निर्धारित मार्केट के लिए जगह नहीं है , कोई कही भी दुकान खोल के शुरु कर देते हैं। पेयजल की समस्या भी यहं एक बड़ा संकट है। कानपुर जल निगम ने अपना कार्य सही से किया तो नए नलों की जरुरत नहीं है। लोकल में सफाई की कोई व्यवस्था ठीक से नहीं है। .
भारतीय मुद्दें
राजीव जी के अनुसार भारतवर्ष का सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हमारी भाषा हिन्दी है जिसका सभी धर्म स्वागत करते हैं उसे संविधान से हर मूलभूत सुविधाए दीे हैं, आज हमारे देश में हमारी खुद की भाषा की पहचान खो गयी है।
स्वस्थ्य के नाम पर जितने भी डॉक्टर है उनको ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी जाती है तो उनको ये दिक्कत लगती है , हमारे हिसाब से हर डॉक्टर को ३ साल तक ग्रामीण क्षेत्र में काम करना चाहिए , पर असलियत में होता क्या है? डॉक्टर से मिलने जाते है तो उसका जूनियर मिलता है, जो बी.फार्म किया हुआ है , या कम्पाउण्डर है . ये सब मूलभूत समस्याए हैं।