Name- Raja RamPal
Designation- EX. M.P Kanpur
Dehat
Badge number- 71182957
Program associated- Anti Corruption,
Roads, Job Creation
परिचय
राजा रामपाल कांग्रेस पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं, जो कि पूर्व सांसद व पूर्व विधायक रह चुके हैं. वह मूल रूप से घाटमपुर तहसील के सिरो गांव के रहने वाले हैं. वह बहुत ही साधारण परिवार से हैं तथा उनके पिता एक किसान थे. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से बी.ए. तथा एल.एल.बी. किया है. पहले वह वकालत करते थे व 16 वर्ष वकालत करने के बाद उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया.
सबसे पहले वह बहुजन
समाज पार्टी से जुड़े थे, किन्तु बाद में कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होने
के बाद वह कांग्रेस में आ गये. वह एक अनुभवी राजनेता हैं तथा अब तक वह 7 लोकसभा
तथा 3 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. सबसे पहले वह अपने जन्म क्षेत्र घाटमपुर से
1996 में विधायक चुने गये. इसके बाद वह 2004 में बिल्हौर व 2009 में कांग्रेस
से अकबरपुर रनिया के सांसद चुने गये.
राजनीति
में आने का उद्देश्य
राजा रामपाल पेशे से एक वकील थे, किन्तु वह समाज के हर उस व्यक्ति की सहायता करना चाहते थे, जिसका कोई देखने- सुनने वाला नहीं है. पिछड़े लोगों के लिए खड़े होने तथा उनकी आवाज बनने के उद्देश्य से वह राजनीति में आये. एक राजनेता बनने से पहले उनका उद्देश्य एक इंसान बनना तथा जनता का सेवक बनना है. वह चाहते थे कि लोगों का मूल्यांकन उनकी जाति- धर्म के आधार पर न किया जाये और यही कारण था कि उनके 30-35 वर्ष के राजनीतिक जीवन में उन्होंने कभी भी उनसे मिलने वाले किसी व्यक्ति से उसका जाति- धर्म पूछे या जाने बिना उसकी समस्या सुनी व सहायता की.एक नेता के रूप में उनका लक्ष्य समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति तक पहुंचना तथा उन में एक विश्वास जगाना रहा है.
कार्य
राजा रामपाल ने अब तक आम लोगों तथा समाज के
अंतिम व्यक्ति का कल्याण करने के उद्देश्य से कई कार्य किये. एक विधायक व सांसद के
रूप में उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना रहा है. उन्होंने घाटमपुर में बिजली के लिए 4000
मेगावाट के एक पावर प्लांट की स्थापना की, जिससे पूरे क्षेत्र को बिजली पहुंचायी
जा सके. इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़कों, प्लेटफार्म आदि का निर्माण करवाने
जैसे कई कार्य करवाए. वहीं उन्होंने हर उस आम व्यक्ति की सहायता करने का प्रयास
किया, जिसने उनसे मदद मांगी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राजा रामपाल के अनुसार आज हमारे देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. आज देश में पढ़े- लिखे युवा भी नौकरी की तलाश में भटक रहें हैं, जो वास्तव में चिंतनीय है. इससे युवाओं में नैतिक मूल्यों का पतन भी हो रहा है. इसके अलावा देश का दूसरा प्रमुख मुद्दा भ्रष्टाचार है. इस समय भ्रष्टाचार सिर्फ पैसों व सरकारी दफ्तरों में लेन- देन में ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और सभ्यता में भी बढ़ रहा है.
उनके अनुसार इस भ्रष्टाचार,
बेरोजगारी को कम करने तथा युवाओं का लोकतंत्र
में विश्वास बनाये रखने के लिए एक ऐसी योजना बनानी चाहिए, जिससे की हमारी
राष्ट्रीय आय में देश के प्रत्येक नागरिक का हिस्सा होना चाहिए. तभी लोग अपनी
जिम्मेदारी समझेंगे और सरकारी संम्पति को अपना समझेंगे. इससे सरकारी संपत्ति को
नुकसान पहुंचाने, बिजली चोरी करने जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी. इसके अलावा नेताओं
को वोटों के लिए लोगों को जाति- धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
वैश्विक स्तर पर विचार
राजा रामपाल का मानना है कि छोटे व कुटीर
उद्योगों को बढ़ावा दिया जाये. सभी के लिए शिक्षा के समान अवसर हों, क्यों कि समान
शिक्षा से ही उन्नति संभव है. यदि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षित करने
में सफल हो गयी तो उसे फिर उनके लिए कोई और मुफ्त योजना चलाने की आवश्यकता नहीं
पड़ेगी. जाति- धर्म के बन्धनों से मुक्त होकर हमें शिक्षा व कुटीर उद्योगों को
बढ़ावा देना चाहिए. यदि हम अपने देश को वैश्विक पटल में सबसे ऊपर देखना चाहते हैं
तो हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना होगा, जहां पर लोक तंत्र के प्रति व तंत्र
लोक के प्रति जबावदेह हो अर्थात सरकार के साथ- साथ देश के सभी नागरिक अपनी
जिम्मेदारी समझते हों.