नाम – राज किशोर यादव
पद – विधायक प्रत्याशी (आरजेडी),
दानापुर विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड – 71184875
आरजेडी पार्टी से बिहार में सक्रिय राजनीतिज्ञ राज किशोर यादव दानापुर विधानसभा से विधायक पद के प्रत्याशी रहे हैं और वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में वह 66,983 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान पटना जिले के दानापुर कैंट के हाथीखाना मोड मैनपुरा में है. दानापुर के बीएस कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त राज किशोर यादव का अपना स्वयं का व्यवसाय है.
दानापुर विधानसभा की जानकारी
बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दानापुर विधानसभा क्षेत्र, पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और यहां स्थित पुराना पानापुरम, कासीमचक, हेतनपुर, पतलापुर, गंगहारा और मानस ग्राम दियारा पंचायत क्षेत्र का हिस्सा हैं.
एफिडेविट के अनुसार राज किशोर यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में रनर अप रहे राज किशोर यादव द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास लगभग 55 लाख 95 हजार 584 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 75,360 रूपये नकद धनराशि है. विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थाओं जैसे बैंक ऑफ इंडिया, एफडी बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई में उनकी जमा संपत्ति 35,22,623 रूपये है. उनके पास टाटा सूमो, सफारी और एक बाइक को मिलाकर 7 लाख 19 हजार 236 रूपये के वाहन हैं और 9 लाख 95 हजार 855 रूपये के स्वर्ण आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार राज किशोर यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में राज किशोर यादव के नाम पर दानापुर के अशोपुर में 5 करोड़ 64 लाख 35 हजार 121 रूपये की कृषि भूमि है. इसके साथ ही उनके नाम पर पटना के करबिघैया में 74 लाख 11 हजार की भूमि है. उनके नाम पर पटना की ठाकुर मार्किट में 10591.84 वर्ग फीट की आवासीय इमारत है, जिसका मूल्य 2 करोड़ 21 लाख 70 हजार 500 रूपये है और हाथीखाना मोड पर 3833.33 वर्ग फीट की आवासीय इमारत है, जिसका मूल्य 1 करोड़ 39 लाख 37 हजार रूपये है. इस तरह उनकी कुल अचल संपत्ति 9 करोड़ 99 लाख 54 हजार 271 रूपये है.