नाम : राहुल
कुमार
पद : विधायक प्रत्याशी
(निर्दलीय) किशनगंज विधानसभा (किशनगंज)
नवप्रवर्तक कोड :
71185626
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी राहुल कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पुरनिया जिले के दुर्गापुर, भवानीपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 2001 में माघव
नगर पूर्णिया के आर.एल कॉलेज से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की है.
किशनगंज विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि किशनगंज
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला किशनगंज विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए
परिसीमन के पश्चात किशनगंज नगरपालिका, मोतिहारा तालुका, सिंघिया कुलामणि, हलामाला, किशनगंज सामुदायिक विकास
खंड की तैसा ग्राम पंचायतें और पोठिया सीडी ब्लॉक इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है.
इस विधानसभा क्षेत्र में
वर्ष 1952 में प्रथम विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिनमें कांग्रेस पार्टी
से रावतमल अग्रवाल ने सफलता प्राप्त की थी. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर
कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों ने ही जीत प्राप्त की है, परन्तु वर्ष 2015 में पहली बार यह सीट ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसिल्मिन
पार्टी के खाते में आई.
एफिडेविट के
अनुसार राहुल कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा