नाम : राघवेन्द्र मिश्र
पद : पार्षद (भाजपा), शास्त्री नगर वार्ड 91 कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ :
71183730
परिचय
एशिया की सबसे बड़ी लेबर
कॉलोनी शास्त्री नगर के अंतर्गत स्थानीय विकास के मंतव्य से कार्य कर रहे पार्षद राघवेन्द्र मिश्र मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं. पार्षद पद से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत
विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके राघवेन्द्र मिश्र ने अपनी शिक्षा-दीक्षा
कानपुर से ही संपन्न की है.
राजनीतिक पर्दापण
राघवेन्द्र मिश्र छात्र जीवन से ही राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के स्वयंसेवक रहें हैं. इसके अंतर्गत विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए वह शाखा के प्रमुख भी रहें हैं. इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के साथ रहकर ट्रेड यूनियन में संविदा कर्मचारी के रूप में 10 वर्षों तक कार्य किया है. राघवेन्द्र मिश्र ने मजदूरों के खिलाफ़ होते अन्याय के लिए 8 दिनों तक अनिश्चितकालीन अनशन भी किया था, जो पूर्ण रूप से सफल भी रहा.
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण राघवेन्द्र मिश्र का रुझान भी स्वाभाविक तौर पर राजनीति में ही रहा है. उनके पिताजी भी लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहें हैं तथा उन्होंने वर्ष 1989 में शास्त्री नगर वार्ड से ही पार्षद के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं. अपने पिता के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए राघवेन्द्र मिश्र ने भी जनकल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम वर्ष 2008 में लाजपत नगर मंडल के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दी. जिसके बाद वह स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ व युवा मोर्चा प्रकोष्ठ में अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रहें. वर्ष 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में उन्हें भारी जनसमर्थन के साथ वार्ड-91, शास्त्री नगर से स्थानीय पार्षद चुना गया और वर्तमान में वह अपने पार्षद पद का निर्वहन कर रहें हैं.
सामाजिक अगुवाई
आमजन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले राघवेन्द्र मिश्र ने कईं वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साथ जुड़कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य किया. राजनीति में प्रवेश का उनका मुख्य ध्येय समाज के वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाकर उनका विकास करना रहा है, जिसके प्रति आज भी वह संघर्षरत हैं.
उनके अनुसार व्यक्ति नौकरी या व्यवसाय मात्र लाभार्जित करने के लिए करता है परन्तु उन्हें आरंभ से ही समाज के लोगों के बारे में सोचना व उनके लिए कुछ करना अच्छा लगता था, अपने इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए उन्होंने नव ज्योत मानव मंडल समिति का गठन भी किया और सामाजिक कल्याण के कार्य करने आरम्भ किए. बचपन से ही रामलीला समिति से जुड़ें रहने के कारण राघवेन्द्र मिश्र ने कई वर्षों तक इस समिति में महामंत्री के पद पर भी कार्य किया है.
उनके संगठन नव ज्योत मानव समिति के माध्यम से प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ कराया जाता है. इसके साथ ही इस समिति के जरिए प्रतिवर्ष बालाजी उत्सव भी मनाया जाता है. जिसके अंतर्गत निरंतर 14 दिन तक धार्मिक अनुष्ठान चलाया जाता है तथा विशाल जनसमुदाय में प्रसाद का वितरण किया जाता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
कानपुर महानगर की श्रमिक बस्ती शास्त्री नगर में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक़ न मिलना राघवेन्द्र मिश्र के अनुसार क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. उनके अनुसार वर्तमान सरकार की आवास योजना के तहत वर्ष 2022 तक सभी गरीब वर्ग के लोगों को रहने के लिए स्वयं का निवास स्थान प्रदान किया जाएगा, इसी योजना के प्रत्युतर में सुझाव पत्र के माध्यम से उन्होंने प्रधानमंत्री जी को कहा कि शास्त्री नगर में सबसे ज्यादा संख्या में श्रमिक लोगों का निवास है, अतः इसी दृष्टिकोण से सरकार उन्हें आवास अधिकार प्रदान करें.
इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में सर्विस लाइन व सीवर लाइन की भी समस्या है, जिसका कारण वह क्षेत्र में बढती आबादी के स्तर को मानते हैं. सीवर लाइन की व्यवस्था उचित प्रकार से न होने के कारण अक्सर पानी भर जाने से वार्ड की अधिकांश जनसंख्या प्रभावित होती है. इन समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए राघवेन्द्र मिश्र प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य
राघवेन्द्र मिश्र अपने क्षेत्र की सभी समस्याओं को गंभीरता से समझते हैं
तथा उनके समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहते है. अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने
अब तक लगभग कई विकास कार्य संपन्न कराए हैं.
उन्होंने स्थानीय निवासियों की सीवर लाइन से संबंधित समस्या के निवारण हेतु शास्त्री नगर छैया होटल से गीता बाज़ार चौराहे तक व पुलिस चौकी चौराहे से लेकर गीता बाज़ार चौराहे तक नाले के निर्माण कार्य को स्वीकृत कराया है. जिससे आमजन को जलभराव की समस्या से निदान मिला. इसके साथ ही अभी भी बहुत से स्थानों पर नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है. उनके अनुसार यदि इससे पूर्व क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम की आज के समय से तुलना की जाए तो परिणाम आश्चर्यजनक है.
इसके अतिरिक्त राघवेन्द्र मिश्र ने अपने प्रयासों से शास्त्री नगर ब्लॉक 329, 330 व 331 में जर्जर हालत में पड़ी सड़कों का नवीनीकरण कराया. जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.
साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहें स्वच्छ भारत अभियान से लोगों को जोड़ने का भी प्रयास किया और उन्हें स्वच्छता के महत्त्व व लाभ से अवगत कराया. उनके इन्हीं प्रयासों से आज क्षेत्रवासी कूड़े के उचित प्रकार से निष्कासन करने में अपना सहयोग प्रदान कर रहें हैं.
इन सभी विकास कार्यों को व्यवस्थित रूप से चलाये रखने के साथ-साथ ही राघवेन्द्र मिश्र ने बदलते मौसम के अनुसार क्षेत्र में फैलते वायरल से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए निरंतर रूप से नालियों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया, जिससे गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से आमजन सुरक्षित रहें.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राघवेन्द्र मिश्र के अनुसार आतंकवाद इस समय देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसके कारण देश में अशांति का माहौल होने से जनता को बहुत
सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस दिशा
में कार्य होने चाहिए. इसके साथ ही देश की आन्तरिक व बाह्य सुरक्षा पर भी सरकार को
ध्यान देने की आवश्यकता है.
इसके अतिरिक्त राघवेन्द्र मिश्र शिक्षा को देश के बेहतर कल के रूप में देखते हुए चाहते है कि शिक्षा प्रणाली में सरकार को यथासंभव सुधार लाने के लिए प्रयास करने होंगे, जिससे सभी को समान रूप से शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान हो सकें. इसके साथ ही देश को प्रगति पथ की ओर अग्रसर करने के लिए अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए भी शिक्षा स्तर में बढ़ावा लाने के लिए कार्य करना होगा.