नाम : राघवेन्द्र कुमार कुरली
पद : जिलाध्यक्ष,
भाजपा किसान मोर्चा, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ :
परिचय -
भारतीय जनता
पार्टी किसान मोर्चा के अंतर्गत जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य कर रहे राघवेन्द्र
कुमार कुरली वर्ष 2010 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए स्थानीय विकास के
कार्यों से जुड़े हुए हैं. समाज की सेवा करने और जन समर्थकों के निरंतर मिल रहे
प्रोत्साहन के कारण राघवेन्द्र जी ने ग्राम प्रधान के रूप में अपने राजनीतिक जीवन
का आरंभ किया. वर्ष 2015 में वें जिला पंचायत सदस्य के रूप में निर्वाचित भी हुए.
सामाजिक सरोकार -
राघवेन्द्र जी का
मानना है कि जन सेवा के कार्य करने के लिए जनता के मध्य रहकर उनकी समस्यायों को
समझना होता है. जनता के बीच खड़े रहकर एक जन प्रतिनिधि की भूमिका निभाना बड़ी
जिम्मेदारी है और इसका वहन करने से ही आपकी मजबूत नेतृत्त्व क्षमता का पता चलता
है.
स्थानीय समस्याएं एवं विकास कार्य -
पेयजल और सड़कों
से जुड़ी समस्या राघवेन्द्र जी के क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याओं में से रही हैं,
जिन पर फिलवक्त काफी हद तक विकास कार्य किया जा चुका है और वर्तमान समय में भी
सुधार कार्य अनवरत चल रहा है.
अपने कार्यकाल के
दौरान राघवेन्द्र जी ने सडकों के नवीनीकरण की दिशा में कार्य किया. साथ ही बहुत से
गांव, जो विद्युत सुविधा से वंचित थे, उन्हें रोशन करने का कार्य भी उन्होंने
सरकारी योजना के अंतर्गत कराया. इसके अतिरिक्त स्थानीय वृद्धजनों को पेंशन की
सुविधा भी राघवेन्द्र जी ने मुहैया करायी, जिससे उन्हें जगह जगह न भटकना पड़े.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार -
राघवेन्द्र जी के अनुसार भ्रष्टाचार समाप्त होना देश की सबसे बड़ी आवश्यकता है. साथ ही वें चाहते हैं कि क़ानूनी व्यवस्था अधिक सुचारू हो सके और देश उन्नति करते हुए जल्द ही विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचे.