नाम : राघवराम तिवारी
पद : भाजपा सभासद, लाला लाजपत राय, वार्ड-59, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय –
राघवराम तिवारी जी भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी राजनेता हैं तथा वह लम्बे समय से इस पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्होंने केकेसी से इंटरमिडीएट तथा विद्यांत हिन्दू डिग्री कॉलेज से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की. छात्र जीवन से ही वे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के मंतव्यों से प्रभावित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत हो गये थे. राघवराम जी प्रत्यक्ष रूप से छात्र राजनीति में भले ही शामिल नहीं रहे, परन्तु उन्होंने अन्य बहुत से छात्र नेताओं को चुनाव प्रक्रिया में सहायता अवश्य की. वर्तमान में वे लाला लाजपत राय वार्ड से सभासद के रूप में जनहित के कार्यों में अग्रणी हैं.
राजनैतिक पदार्पण –
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बाद भी राघवराम जी का रुझान
राजनीतिक क्षेत्र की ओर होना कोई आकस्मिक प्रक्रिया नहीं थी, अपितु छात्र जीवन से ही
भारतरत्न स्वर्गीय अटल जी के भाषण सुनने का प्रभाव उनके मष्तिष्क पर ऐसा पड़ा कि
उन्होंने समाज सेवा का मन बना लिया. माननीय अटल जी एवं वर्तमान गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी के आदर्शों से प्रेरित होकर ही उन्होंने समाज सेवा में पदार्पण किया था, परन्तु उन्हें लगा कि राजनीति के जरिये समाज कल्याण के कार्य अबाध रूप से किये जा सकते हैं.
सर्वप्रथम वे भाजपा युवा मोर्चा में लाला लाजपत राय वार्ड से अध्यक्ष पद पर रहे. जिसके पश्चात उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें भाजपा के युवा मोर्चा का मंडलाध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. इसके उपरांत स्थानीय समस्याओं का अनुभव कर एवं माननीय अटल जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राघवराम जी ने औपचारिक रूप से राजनीतिक जीवन का प्रारंभ किया. अथक रूप से समाज कल्याण के कार्य करते हुए उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों के मन में अपने लिए सम्मानीय स्थान प्राप्त किया तथा विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी ने उन्हें पार्षदी का टिकट दिया. वर्तमान में वह लाला लाजपत राय वार्ड से सभासद के रूप में निरंतर जनता के विकास के लिए प्रयासरत हैं.
सामाजिक सरोकार –
अपने पिता जी के साथ स्वर्गीय अटल जी के भाषण सुनते सुनते समाज कल्याण की ओर आमुख होकर राघवराम जी काफी समय तक क्रियाशील रहे. उनका मानना है कि भाजपा एक ऐसा दल है, जो सबके साथ और सबके विकास की भावना के साथ कार्य करता है. समाज सेवा के लिए बीजेपी जैसा मंच मिलने को राघवराम जी सौभाग्य का विषय मानते हैं और पार्टी के बैनर तले वे सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राघवराम जी के लखनऊ आने के समय लाला लाजपत राय की स्थिति बेहद दयनीय थी. सीवर
समस्या से क्षेत्र बेहाल था तथा पीने के पानी के लिए स्थानीय निवासियों को 5-7 फीट
गड्ढे में पाइप के माध्यम से पानी निकलना पड़ता था. उन्होंने तत्कालीन विधायक शुक्ला जी से
निवेदन कर टयूबवेल की व्यवस्था करवाई, जिसका उद्घाटन स्वयं अटल जी के करकमलों से संपन्न
हुआ.
लाला लाजपत राय वार्ड से चुनाव जीतने के 6-7 महीने के अंतराल में ही उन्होंने बहुत से पार्कों का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण कराया. सड़कों की मरम्मत का कार्य भी उन्होंने करवाया. उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या अत्याधिक रहती है, जिसके लिए उन्होंने करीब दस समरसेबल का इंतजाम करवाया. एक नए टयूबवेल की स्थापना भी उन्होंने वार्ड में की. राघवराम जी के अनुसार वार्ड में पांच गांव आते हैं, जिनमें वे वर्षा के मौसम के उपरांत विकास कार्य प्रारंभ करवाएंगे. वर्तमान में वे वार्ड में सम्पूर्ण विकास की दिशा की ओर लक्षित होकर कार्य कर रहे हैं.