नाम : पुरुषोत्तम खंडेलवाल
पद : विधायक (भाजपा),
आगरा उत्तर विधानसभा, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड : 71184584
उत्तर प्रदेश के आगरा उत्तर में वर्ष 2019 में सम्पन्न हुए उपचुनाव में विधायक पद पर चुने गये श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल एक भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. उन्होंने गठबंधन से प्रत्याशी सूरज शर्मा को पीछे छोड़ते हुए सफलता प्राप्त की है.

गौरतलब है कि आगरा उत्तर से विधायक श्री जगन प्रसाद गर्ग के हार्ट अटैक आने से आक्समिक निधन होने पश्चात विधायक की खाली सीट पर फिर से भाजपा का ही राज रहा है. उपचुनाव के परिणाम में भाजपा प्रत्याशी श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने लगभग 60,000 मतों के अंतर से सफलता प्राप्त की है.

भाजपा का गढ़ कही जाने वाली आगरा उत्तर विधानसभा सीट पर हमेशा से भारतीय जनता पार्टी ने ही राज किया है. बेशक आगरा उत्तर विधानसभा में सम्पन्न हुए उपचुनाव में अधिक संख्या में मतदान नही हुए परन्तु मतों की जितनी भी संख्या गिनी गयी उनमें भी लोगों का सर्वाधिक रुझान भाजपा की ओर ही रहा.

आगरा उत्तर विधानसभा सीट में वैश्य समाज का रहवास अधिक है और यही वजह भी ही कि यहां भाजपा को वोट देने वालों की संख्या भी अधिक है. भारतीय जनता पार्टी के जगन प्रसाद गर्ग इस सीट से पांच बार और उससे पहले इसी पार्टी से सत्यप्रकाश विकल चार बार विधायक नियुक्त हुए हैं.

यदि बात करे पुरुषोत्तम खंडेलवाल के राजनीतिक सफ़र की तो भाजपा को सफलता के मुकाम पर पहुँचाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. उन्हें चुनाव में भागीदारी दिलाने व पार्टी के लिए रैलियां कराने का काफी अनुभव है. वर्ष 2014 में पुरुषोत्तम खंडेलवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में संयोजक रहे और उन्होंने ही वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की सफल रैलियां कराई. उन्हें अधिकतर रैलियों की व्यवस्था करते हुए ही देखा गया है. वह पूर्व सांसद भगवान शंकर रावत के तीन चुनावों में संयोजक भी रहे हैं.

पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते वह तीन पीढि़यों से संघ के स्वयंसेवक रहे हैं और विधायक स्व. जगन प्रसाद गर्ग के विधायक बनने से पूर्व पार्टी की ओर से उन्हें टिकट मिलने की संभावना थी परन्तु किसी कारणवश उन्हें टिकट प्राप्त नही हो पाया और वर्तमान में जगन प्रसाद गर्ग के निधन के बाद पार्टी ने विधायक पद की बागडौर पुरुषोत्तम खंडेलवाल के हाथों में सौंपी है.

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के समय पुरुषोत्तम खंडेलवाल महानगर के महामंत्री रहे हैं. इसके साथ ही वह युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष के कमिश्नरी संयोजक भी रहे। इसके अतिरिक्त भाजपा के मंडल महामंत्री का पदभार भी उन्होंने संभाला. वह छह वर्ष तक महानगर महामंत्री रहे और छह वर्ष तक ही महानगर अध्यक्ष. इसके अलावा विभाग संयोजक व ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष का कार्यभार भी वह संभाल चुके हैं.

tag on profile.





