नाम – पुण्यदेव प्रसाद
पद - पूर्व विधायक प्रत्याशी, बेतिया, वेस्ट चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड – 71186894
परिचय –
बिहार के वेस्ट चंपारण ज़िले के रहने वाले पुण्यदेव प्रसाद एक राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह 2015 में बेतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायकी का चुनाव लड़ चुके हैं. पुण्यदेव जी का निवास-स्थान मोहल्ला जय प्रकाश नगर, वेस्ट चंपारण है. वह शुरू से ही सामाजिक क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराते आए हैं.
बेतिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी-
बेतिया विधानसभा बिहार राज्य की उन 36 सीटों में से एक है, जिनमें VVPAT के द्वारा चुनाव होते हैं. यह सीट पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बेतिया विधानसभा क्षेत्र 8वें स्थान पर है. 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात यह विधानसभा क्षेत्र बेतिया सामुदायिक विकासखंड व मंझौलिया ब्लॉक की परसा, रामनगर बनकट, लाल सरैया, राजाभर, माधोपुर, बिसंभरपुर आदि पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार पुण्यदेव प्रसाद की चल संपत्ति का ब्यौरा -
2015 के चुनावों में बेतिया विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराने वाले पुण्यदेव प्रसाद द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार, उनके पास 44 लाख से अधिक की चल अचल संपत्ति है. जिसके तहत उनके पास 25 हजार रुपए की नगद राशि है. वहीं उनके पीपीएफ बैंक खाते में जमा राशि 12,00,120 है. इसके साथ ही पुण्यदेव जी की पत्नी के पास कुल 50,000 रुपए कीमत के जेवरात हैं.
एफिडेविट के अनुसार पुण्यदेव प्रसाद की अचल संपत्ति का ब्यौरा-
2015 में दिए गए एफिडेविट के अनुसार, पुण्यदेव प्रसाद के नाम 10,00,000 कीमत की कृषि भूमि है. वहीं उनके आवासीय भवन की कीमत 22,00,000 है.