नाम : पुलकित यादव
पद : पूर्व पार्षद (सपा) आज़ाद स्क्वायर, वार्ड-27, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184332
परिचय
युवावस्था से समाज सेवा के कार्यों में संलग्न पुलकित यादव ने समाजवादी पार्टी से बतौर पूर्व पार्षद प्रयागराज के आज़ाद स्क्वायर, वार्ड-27 में कार्य किया है. पारिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक होने के चलते पुलकित यादव का रुझान भी सामाजिक क्षेत्र में रहा, उनके पिता भी समाज के मध्य रहकर उनकी समस्याओं के निवारण के लिए यथासंभव प्रयास करते रहे हैं. वह भी अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े. वर्तमान में उनकी पत्नी निमांशु यादव आज़ाद स्क्वायर वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने सर्वप्रथम वर्ष 2012 में निर्दलीय पार्षद लड़ सफलता प्राप्त की. इसके बाद उनके कार्यों से प्रभावित हो आमजन ने उन्हें दुबारा पार्षद के रूप में चुना. पुलकित यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट प्राप्त पार्षदीय चुनाव में जीत हासिल की है.
सामाजिक अगुवाई
पुलकित यादव का स्वयं का व्यापार भी है. उनके अनुसार उनके क्षेत्र में पिछले 40 वर्षों से कोई विकास कार्य नही हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने इसी उद्देश्य से राजनीति में उतरने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पुलकित यादव के अनुसार उनके वार्ड में पूर्व में काफी सारी समस्याएं रही है, जिन पर धीरे-धीरे कार्य किया जा रहा है. क्षेत्र के लोगों की पेयजल की समस्या होने से बहुत परेशानी होती थी, जिससे अब उन्हें निदान मिल गया है. साथ ही सड़कें व गलियां भी कच्ची पड़ी हुई थी.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान पुलकित यादव ने स्थानीय जनता की बहुत सी समस्याओं पर कार्य किया है. उन्होंने पेयजल की समस्या को देखते हुए दो ट्यूबवेल लगवाए. साथ ही उन्होंने सड़कों व गलियों का भी निर्माण कराया. उनके अनुसार बाकी बचे हुए कार्यों पर बजट के अनुसार कार्य किया जा रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार आज बेरोजगारी
देश का सबसे प्रमुख मुद्दा है, हमारा नौजवानों को रोजगार के अभाव में भटकना पड़
रहा है. निमांशु यादव का मानना है कि सरकार को इस दिशा में कदम उठाने होंगे ताकि
देश भी प्रगति कर पाएं.