नाम : पंडित राधाकृष्ण शर्मा
पद : विधायक, बिलसी विधानसभा, बदायूं (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड : 71184599
भारतीय जनता पार्टी के एक
अनुभवी राजनेता के तौर पर श्री राधा कृष्ण शर्मा भारतीय राजनीतिज्ञ के रूप में
बदायूं जिले की बिलसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राधा कृष्ण
शर्मा ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव
लड़ा और बहुजन समाज पार्टी के मुसर्रत अली बिट्टन को 26,979 मतों के भारी अंतर से हराया.
मूलतः बदायूं में जन्में
श्री राधा कृष्ण शर्मा ने बिसौली के मदन लाल इंटर कॉलेज से प्रारम्भिक शिक्षा
प्राप्त की. उसके बाद इंटर तक शिक्षा के बाद उन्होंने कछला स्थित डिग्री कॉलेज से
बी.ए व एम.ए की शिक्षा प्राप्त की. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक ही रही है.
उनके पिता जी भी लम्बे
अरसे से राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े रहे हैं, जिस कारण उनका रुझान भी राजनीतिक व सामाजिक सेवाक्षेत्र से
जुड़ा रहा. वर्तमान में पंडित राधाकृष्ण शर्मा बिलसी विधानसभा क्षेत्र की 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं और भारतीय जनता
पार्टी से जुड़कर सेवाएं दे रहे हैं.
विधानसभा संख्या 114 बदायूं जिले के अंतर्गत बिलसी विधानसभा
क्षेत्र में आती है. वर्ष 2007 में बिलसी
विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के योगेंद्र सागर ने समाजवादी पार्टी के
आशुतोष मौर्या को हराया. जिसमें योगेंद्र सागर को 44,876 मत प्राप्त हुए और आशुतोष मौर्या को 39,073 वोट मिले.
वर्ष 2012 में इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल
संख्या 2 लाख से ऊपर थी. जिसमें
पिछली तीन विधानसभा में सम्पन्न हुए चुनावों में दो बार बसपा पार्टी के प्रत्याशी
को सफलता प्राप्त हुई है और एक बार सपा के प्रत्याशी को जीत मिली है. जिसमें बहुजन
समाज पार्टी से मुशर्रत अली ने विमल कृष्ण (सपा) को मात दी थी.
इससे पूर्व श्री राधा
कृष्ण शर्मा वर्ष 2007 में प्रथम बार
बसपा टिकट से चुनाव लड़ विजय प्राप्त की थी. उन्होंने आंवला सीट से चुनाव में
भागीदारी ले सफलता का परचम लहराया था.
17वीं विधानसभा
चुनाव के अंतर्गत उन्होंने फिर से विजय प्राप्त की है. उन्होंने भारतीय जनता के
धर्मपाल सिंह को वर्ष 2007 में हराया था.
इसके बाद वर्ष 2012 में बसपा ने एक
नए प्रत्याशी को टिकट दी, इसी कारण
उन्होंने बसपा पार्टी छोड़कर वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की.
tag on profile.





