नाम : पृथ्वी गुप्ता
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड 109, अलीगंज, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183845
परिचय
लखनऊ के वार्ड 109, अलीगंज से पार्षद पद पर कार्यरत पृथ्वी गुप्ता जी भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रूप से भागीदारी दे रहें हैं. इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त पृथ्वी जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि व्यापारिक रही है, किन्तु उन्होंने समाज सेवा क्षेत्र की ओर रुझान होने के चलते स्थानीय जनता के विकास के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2017 में 1900 वोटों से विजय प्राप्त कर पार्षद बनने वाले पृथ्वी जी के अनुसार उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए ही यह क्षेत्र चुना और विगत लगभग दो वर्षों से क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयासरत हैं.
भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत पृथ्वी जी वर्ष 2014 से जुड़कर विभिन्न कार्यों
का हिस्सा बनते आए हैं. 2012 में उनकी माता जी ने भी चुनावों में भागीदारी की थी,
जिसमें वें रनर अप रही, जिसके चलते पृथ्वी जी ने भी राजनीति के जरिये समाज सेवा
आरम्भ की.
समाज की अगुवाई
पृथ्वी जी के अनुसार उनके पिताजी विगत 25 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और इसी नैतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उन्होंने भी समाज की अगुवाई आरम्भ की. वर्तमान में अलीगंज वार्ड से पार्षद पद पर कार्य करते हुए वह आम जनता के विकास के लिए कार्यशील हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान पृथ्वी जी ने सर्वप्रथम वार्ड की स्वच्छता के लिए कार्य कराए क्योंकि उस समय वार्ड के सामने सबसे बड़ा मुद्दा सफाई, जल निकासी इत्यादि को लेकर था. वार्ड के कुछ मोहल्लें जैसे बिंदिया टोला, बनारसी टोला के अंतर्गत सीवर लाइन का भाव होने के चलते स्थानीय निवासियों को काफी समस्या उठानी पड़ती थी.
इन समस्याओं के निराकरण के लिए पृथ्वी जी ने सांसद जी,
विधायक जी के सहयोग एवं नगर निगम निधि से बिंदिया टोला के अंतर्गत सीवर लाइन
डलवाने का कार्य संपन्न कराया, साथ ही बनारसी टोला में भी जल्द ही यह कार्य आरंभ
हो जाएगा.
चूंकि अलीगंज वार्ड विकसित सोसाइटी क्षेत्र में आता है,
यहां पुराने पड़े बहुत से पार्कों का सौन्दर्यकरण, सड़कों एव नालियों का निर्माण
कार्य इत्यादि भी पार्षद जी ने कराए. साथ ही अमृत योजना के तहत वार्ड में नालों की
समस्या पर भी कार्य जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
देशीय मुद्दों को लेकर पृथ्वी जी का मानना है कि नागरिकों में आपसी मनमुटाव दूर होकर सौहार्द की भावना बढ़नी चाहिए. साथ ही प्रत्येक नागरिक में सकारात्मक मानसिकता, सहनशीलता, परोपकार जैसे गुणों का विकास होना चाहिए, तभी वास्तव में हमारा “सबका साथ, सबका विकास” वाला नारा पूर्णतया सफल होकर देश आगे बढ़ेगा.